चीन ने दी वॉर की धमकी US-China कोल्ड वार से दूर रहने की दी सलाह 1 चीन के राष्ट्रपति ने दी कोल्ड वॉर की धमकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कोल्ड वॉर जैसी स्थिति बनने की चेतावनी दी है। 21 देशों के ग्रुप एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन की वर्चुअल बैठक में जिनपिंग ने एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शीत युद्ध के दौरान हुआ टकराव और विभाजन फिर से नहीं होना चाहिए। 2 बारातियों से भरी बस टोल प्लाजा में जा घुसी गुजरात के तापी जिले में सोनगढ़ के मांडल टोल नाके पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी बस सीधे टोल नाके में जा घुसी। हादसे में, बारातियों और टोल नाके के 3 कर्मचारियों समेत, 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। इन सभी को सोनगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। 3 ई-अमृत वेब पोर्टल लॉन्च सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल से रिलेटेड सभी तरह की जानकारी लेने के लिए ई-अमृत वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने, उनकी पॉलिसी, सब्सिडी और निवेश के अवसरों की जानकारी लेने का वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगा। यह फैसला ब्रिटेन के ग्लास्गो में चल रही COP26 की मीटिंग में लिया गया है। 4 सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब, 'Sunrise over Ayodhya' पर, हंगामा हो गया है। दरअसल, खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है। खुर्शीद की ये किताब, बुधवार को लॉन्च हुई है, और 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत हो गई है। 5 CM उद्धव ठाकरे मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को देर रात गर्दन में दर्द के कारण, मुंबई में रिलायंस ग्रुप के हरकिशनदास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आज उनकी एक छोटी सर्जरी होनी है। वे 3 से 4 दिनों तक यहां रहेंगे। गर्दन संबंधी दिक्कतों की CM ठाकरे ने पुष्टि की है। 6 तेलंगाना में कोयले की खदान की छत गिरने से 4 लोगों की मौत तेलंगाना के मंचेरियल जिले में कोयला खदान की छत गिरने से, चार मजदूरों की उसमें दबकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, श्रीरामपुर सिंगारेनी खदान में यह हादसा हुआ। अप्रैल में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें काकाटिया खानी इलाके में एक अंडरग्राउंड कोल माइन में छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। 7 ED ने 7 जगहों पर मारे छापे मुंबई क्रूज ड्रग मामले में शुरू हुई सियासी जंग, नया मोड़ लेती जा रही है। अब महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में, प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गुरुवार को पुणे के 7 ठिकानों पर छापे मारे हैं। मामला वक्फ बोर्ड से संबंधित जमीन की अवैध बिक्री से जुड़ा है। खास बात ये है कि वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के मंत्रालय के अधीन आता है। 8 पंजाब विधानसभा में हाथापाई की नौबत पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री चन्नी की स्पीच के दौरान हंगामा हुआ है. हंगामा इतना बढ़ गया कि नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल नेताओं में झड़प हो गई. वहां बात हाथापाई तक पहुंच गई थी. हंगामा किस बात पर हुआ, फिलहाल, यह जानकारी सामने नहीं आई है. 9 चेन्नई में आफत वाली बारिश चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर, स्थानीय पुलिस, सशस्त्र रिजर्व, तमिलनाडु विशेष पुलिस, और होमगार्ड के, कुल 75,000 पुलिसकर्मियों को तैयार रखा गया है। तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी. शैलेन्द्र बाबू ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 10 अमेरिका में महंगाई का भारत में असर शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। आज साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन बाजार पर दबाव रहा। अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े आने का असर शेयर बाजार पर दिखा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 433 पॉइंट्स टूटकर यह 59,919 पर बंद हुआ।