कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने खरगोन में कांग्रेस विधायक रवि जोशी के यहां 19 सितंबर से 12 दिवसीय कांग्रेस के 11 वचनों के साथ निकल जाने वाली आक्रोश यात्रा में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद पांचो राज्य में होने वाले चुनाव में जनता समझ रही है कि मोदी जी धर्म की आड़ मे राजनीति का शिकार करना चाहते हैं जनता राजनीति की शिकार नहीं होगी कर्नाटक के चुनाव से भाजपा सबक नहीं ले पाई है कर्नाटक के चुनाव में हर भाषण में हर मंच में मोदी जी ने बजरंगबली के नारे लगवाए और वोट देते समय बजरंगबली का नाम लेकर बटन दबाना यह मंत्र फेल होने के बाद सनातन धर्म का मुद्दा ले आए जब देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं सनातनी तो महात्मा गांधी के असली वंशज है और सनातनी तो हम हैं महात्मा गांधी के सीने में गोली मारने वाला नाथूलाल गोडसे की गोली से घायल होने के बाद भी महात्मा गांधी के आखिरी समय में हे राम निकला था पूरे देश में आरएसएस का एजेंडा चल रहा है श्री वर्मा ने 14 टीवी एंकरों के बहिष्कार मामले में कहां की टीवी चैनल एंकर एक विद्वान इंसान जिनके ऊपर कोई मालिक बेटा है और उन मालिकों के ऊपर मोदी जी की सरपरस्ती में चल रहा है