व्यापार
21-Jul-2020

रिलायंस ने लॉकडाउन में कमाया भारी मुनाफा. 1 लॉकडाउन के 25 मार्च से 30 जून की अवधि के दौरान कामकाज और उत्पादन ठप पड़ने के बावजूद देश में 20 कंपनियां ऐसी थी जिन्होंने अपने मार्केट कैप में साढे़ सात लाख करोड़ रुपए की वृद्धि की. इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में सबसे बड़ा नाम रिलायंस का है, जिसका इस मुनाफे में लगभग आधा हिस्सा है. इस सूची में चौंकाने वाला नाम बंधन बैंक का है जिसने शीर्ष 5 कंपनी में स्थान बनाया है. प्रतिशत में सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनी अरबिंदो फार्मा है. अन्य फार्मास्यूटिकल कंपनियों को भी फायदा हुआ है. 2 अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप ने अनुमान लगाया है कि रिलायंस जियो और पिरामल फार्मा में हुआ विदेशी निवेश बस शुरुआत भर है. भारत में अगले 5 से 7 साल के दौरान विदेशी निवेश तेजी से बढ़ेगा. दिग्गज अमेरिकी कंपनियों फेसबुक और गूगल द्वारा देश में पूंजी लगाए जाने के बाद अन्य वैश्विक निवेशक भी उनका अनुसरण कर भारत में निवेश करेंगे. बीते दो दशक में चीन और भारत में तेजी से विदेशी निवेश बढ़ा है. लेकिन कोरोना संकट के बाद चीन की अंतरराष्ट्रीय साख में गिरावट का फायदा भारत को मिल सकता है. 2015 की तुलना में भारत में विदेशी निवेश पिछले वर्ष 134ः अधिक रहा. 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिग्गज आईटी कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन) के सीईओ अरविंद कृष्णा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा कि भारत में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है, देश टेक इंडस्ट्री में हो रहे निवेश का स्वागत और समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब दुनिया में मंदी देखी जा रही है, भारत में एफडीआई में बढ़त हो रही है. 4 केंद्र सरकार सरकारी बैंकों की संख्या 12 से घटाकर 4 - 5 के बीच करने की तैयारी में है, इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा. सरकार बैंकिंग उद्योग में आधे से अधिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की योजना पर काम कर रही है. इसके तहत बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक की प्रमुख हिस्सेदारी बेची जाएगी. 5 देशभर के व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे एक पत्र में चेक बाउंस को अपराध की कैटेगरी से हटाने के प्रस्ताव को लेकर आपत्ति जताई है. संगठन ने कहा है कि इससे न केवल चेक की विश्वसनीयता में कमी आएगी, बल्कि इससे देश में उचित और भरोसेमंद कारोबारी माहौल बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को भी झटका लगेगा. 5 एयरलाइन कंपनी इंडिगो अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी ने दुनिया भर के उद्योगों को प्रभावित किया है, जिनमें से एयरलाइन सेक्टर्स बुरी तरह प्रभावित है और कठिन समय से गुजर रहा है. 6 आयकर विभाग सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बिक्री कारोबार से जुड़ी पूरी जानकारी सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय के साथ साझा करना शुरू करेगा. इस संबंध में सीबीडीटी ने निर्देश जारी किए हैं. आयकर कानून की धारा 138 के तहत विभाग करदाताओं के बारे में कोई जानकारी अथवा ब्यौरा दूसरी सरकारी एजेंसियों के साथ साझा कर सकता है. 7 अर्थव्यवस्था पर कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते वित्त वर्ष 2021 में भी भारत में बिजली की मांग 5 से 6ः तक कम रह सकती है. रेटिंग एजेंसी इकरा ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जारी करते हुए कहा है कि औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों में रिकवरी धीमी है, इससे वित्तीय वर्ष 2021 की दूसरी और तीसरी तिमाही में बिजली की मांग में 3.5 से 4ः गिरावट रहेगी. 8 कोरोना संकट के कारण देश का डेट-जीडीपी रेश्यो बढ़कर 87.6ः पर पहुंचने की आशंका है. इसे 60ः पर लाने का लक्ष्य 2029-30 तक ही हो पाएगा. इस मामले में देश 7 साल पिछड़ जाएगा. 9 एसबीआई ईकोरैप के मुताबिक 2020-21 में देश का कर्ज 170 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. कारोबारी साल 2019-20 में देश का डेट-जीडीपी रेश्यो 72.2ः रहा है. इस दौरान देश का कर्ज बढ़कर 146.9 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. 10 कोरोना संकट के चलते पिछले 4 महीने से सुस्त पड़े आईपीओ बाजार में अब फिर से हलचल होने लगी है. मई में रिकॉर्ड 40 हजार करोड़ रुपए मूल्य से ज्यादा के पुराने और नए शेयर बिके हैं. रॉसारी बायोटेक ने पिछले सप्ताह 496 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ प्रस्तुत किया था अब ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसी बाजार 2021 में आईपीओ लाने की योजना बना रहा है. यदि ऐसा हुआ तो पॉलिसी बाजार आईपीओ लाने वाला पहला भारतीय मेगा स्टार्टअप होगा. 11 नकदी के संकट से जूझ रही इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज आईएल एंड एफएस ने 57,000 करोड़ रुपए के कर्ज के निपटारे का खाका प्रस्तुत किया है. कंपनी के ऊपर कुल 99 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसे कंपनी धीरे-धीरे खत्म करना चाहती है. मार्च 2021 तक कंपनी ने 50500 करोड़ रुपए का कर्ज उतारने का लक्ष्य रखा है. 12 सुप्रीम कोर्ट ने एडजेस्टेड ग्रॉस वैल्यू (एजीआर) का बकाया कई हिस्सों में देने के लिए समय सीमा तय करने के मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. वोडाफोन - आइडिया, एयरटेल जैसे कई टेलीकॉम ऑपरेटर को 1.19 लाख करोड़ रुपए का एजीआर बकाया चुकाना है. सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि अगर कंपनियां घाटे में चल रही हैं तो हम कैसे भरोसा करें? बकाया कैसे चुकाएंगे? अब जो गलत करेगा उसे सीधे जेल भेज देंगे. 13 नीति आयोग ने प्रमुख अर्थशास्त्री और सलाहकार के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. अर्थशास्त्रियों के लिए 10 अगस्त और सलाहकार के पदों के लिए 25 अगस्त की शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. अर्थशास्त्री को 3.3 लाख रुपए मासिक वेतन मिलेगा. 18 वर्ष का न्यूनतम अनुभव इस पद के लिए जरूरी है.


खबरें और भी हैं