सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति, मोदी ने की तारीफ संसद के मानसून सत्र का आज नौवां दिन है। राज्यसभा के सभापति ने सोमवार को उपसभापति के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आठ सांसदों को संसद के पूरे सत्र से निलंबित कर दिया। इन सांसदों ने रातभर संसद परिसर में धरना दिया। सुबह उपसभापति हरिवंश उनसे मिलने के लिए पहुंचे। वे उनके लिए चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे थे लेकिन सांसदों ने इसे लेने से इनकार कर दिया। । वहीं उपसभापति अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ एक दिन का उपवास रखेंगे। इसके अलावा विपक्ष ने निलंबित सांसदों का मुद्दा उठाते हुए उनका निलंबन रद्द करने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपसभापति हरिवंश की तारीफ की है l पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि 'बिहार की धरती सदियों से हमें लोकतंत्र के मूल्य सिखा रही है. उसी प्रेरणा के स्रोत बिहार के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश जी का प्रेरणादायी और कुशल राजनीतिज्ञ जैसा आचरण प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा.' किसान बिल (Farm Bills) के विरोध में पंजाब-हरियाणा समेत अन्य़ जगहों पर किसानों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के सांसद भी प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार शाम को पंजाब के सांसद संसद के पास शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उनकी दिल्ली पुलिस से नोकझोंक हुई. कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के लोगों ने बदसलूकी की. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस ने डंडे से सांसदों के पैर में मारा भी था. हालांकि, बाद में पुलिस की ओर से कहा गया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रास्ता खाली कराने की कोशिश कर रहे थे, जो कि निर्धारित समय से पहले संसद से बाहर आ गए थे. संसद में पास हो चुके दो किसान बिलों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की हलचल पूरे देश में फैल रही है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुकी हैं. कई राज्यों के किसान इन बिलों का विरोध कर रहे हैं. हालांकि, ये बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो चुके हैं. लेकिन अभी राष्ट्रपति ने इन विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं किया है, कोरोनाकाल में विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद करने में जहां 22.5 करोड़ रुपये खर्च हुए, वहीं वायरस के कारण 373 नागरिकों की मौत भी हुई। यह जानकारी केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में दी। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने बताया कि 10 सितंबर, 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, विदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीयों की संख्या 11,616 है। इनमें से कोरोना के कारण 373 भारतीयों की जान गई। असम के बारपेटा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है। किसानों से जुड़े विधेयक को लेकर विपक्ष विरोधी रुख अपनाए हुए है। विपक्ष का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों का मामला तूल पकड़ चुका है। निलंबित सांसद सोमवार से संसद परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका प्रदर्शन रातभर जारी रहा। इसी बीच राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मंगलवार को उनसे मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें चाय दी। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनातनी के बीच सोमवार को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की छठे दौर की बातचीत 12 घंटे से ज्यादा चली। इस दौरान भारत ने चीन के समक्ष पैंगोंग झील और डेपसांग समेत सभी तनावग्रस्त जगहों से वापस जाने की शर्त रखी। भारत का कहना है कि चूंकि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत की जमीन पर घुसपैठ की कोशिश की है, लिहाजा उसे पहले पीछे हटकर सीमा विवाद मामले में गंभीरता दिखानी होगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। उन्हें रियाद में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करते हुए यहां लाया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक कन्नूर में पप्पिनसिनरी का निवासी शुहैब है। वह बंगलूरू बम विस्फोट मामले का आरोपी है। वहीं, दूसरा व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी मोहम्मद गुलनवास है। वह दिल्ली हवाला कांड का आरोपी है। विपक्षी दलों ने कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर राज्यसभा में हुए हंगामे की पटकथा पहले ही लिख ली थी। बस उसे अमलीजामा रविवार को उच्च सदन में पहनाया गया। इन दलों का मकसद राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने से कहीं अधिक अगले 6 महीनों के अंदर होने वाले बिहार और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के लिए मुद्दा बनाना था। दरअसल, विपक्षी दलों को मालूम था कि संख्या बल में सत्ता पक्ष से जीत नहीं पाएंगे। भले ही बीजू जनता दल और अकाली दल के विपक्षी गठबंधन के साथ आने से कागज पर वह ज्यादा मजबूत दिख रहा हो लेकिन 65 साल से अधिक उम्र के विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति से वह संख्या बल में सत्ता पक्ष से पीछे था। संसद ने सोमवार को महामारी (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसमें महामारियों से जूझने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को संरक्षण प्रदान करने के प्रावधान हैं। लोकसभा में इस विधेयक पर हुई चर्चा के दौरान जवाब देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 3-4 वर्षों से हमारी सरकार लगातार महामारी जैसे विषयों से निपटने के बारे में समग्र और समावेशी पहल अपना रही है। यह विधेयक संबंधित अध्यादेश के स्थान पर लाया गया। इस संबंध में अध्यादेश अप्रैल में जारी किया गया था। कांग्रेस संसद से कृषि विधेयकों को पारित कराने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 24 सितंबर से देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के सभी महासचिवों की सोमवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि पार्टी किसान विरोधी और जनता विरोधी कानूनों को पास कराने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी। वहीं पार्टी नेता अहमद पटेल ने कहा कि सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में उत्तर भारत का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बनाने का एलान किया है। योगी अपने सरकारी आवास पर इन्वेस्ट यूपी की उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति (प्रदेश स्तरीय उद्योग बंधु) को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास का क्षेत्र एक आकर्षक निवेश मंजिल है। उन्होंने कहा कि दादरी में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और बोडाकी में ट्रांसपोर्ट हब, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को उत्तर भारत के सबसे बड़े लॉजिस्टिक्स हब के रूप में स्थापित करेंगे। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित कोविड पैकेज की दूसरी किस्त दिल्ली समेत छह राज्यों को नहीं मिली है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जुलाई में ही इसका भुगतान होना था। इस बाबत कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। महामारी की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों की मदद के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के कोविड पैकेज की घोषणा की थी। पहली किस्त राज्यों को तीन हजार करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इसमें दिल्ली को भी 255.12 करोड़ रुपये की राशि मिली। मई में इसका भुगतान हो गया। देश में कोरोना के केस में सबसे बड़ी राहत मिली। एक ही दिन में एक लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो गए। 74 हजार नए केस आए, जबकि पांच दिन पहले ही रिकॉर्ड 96 हजार 856 केस आए थे। सोमवार को 74 हजार 493 केस आए, 1 लाख 2 हजार 70 मरीज ठीक हो गए। इससे इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 28 हजार 649 की कमी आ गई। रविवार को देश में 10 लाख 4 हजार 272 एक्टिव केस थे, जो सोमवार को घटकर 9 लाख 75 हजार 623 हो गए। भारतीय नौसेना पहली बार दो महिला अफसर सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह को वॉर शिप पर तैनात करेगी। दोनों को हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में ऑब्जर्वर के पद के लिए चुना गया है। नौसेना में अब तक महिला अफसरों को फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट तक सीमित रखा गया था। वहीं, अंबाला में भारतीय वायुसेना के राफेल स्क्वॉड्रन को पहली महिला फाइटर पायलट जल्द मिल जाएगी। बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया। यह दावा दो न्यूज चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में तीन साल पुरानी चैट के आधार पर किया है। इसके मुताबिक, दीपिका ने चैट पर 'माल है क्या' लिखकर अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से हशीश (ड्रग) मंगाई थी। एनसीबी ने इस संबंध में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ड्रग रेगुलेटर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 30 मिनट से कम समय में कोविड-19 की सटीक टेस्ट रिपोर्ट देने वाले पेपर-बेस्ड टेस्ट स्ट्रिप को मंजूरी दे दी है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च और टाटा ग्रुप की रिसर्च टीम ने इसे डेवलप किया है। फिल्ममेकर सत्यजीत रे के काल्पनिक जासूसी चरित्र फेलुदा पर इसका नाम रखा गया है।