अशोकनगर :- नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं कामों को लेकर भाजपा विधायक विश्वास सारंग अशोक नगर के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता की । उन्होंने बीते 1 साल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों सहित कोरोना महामारी में सरकार के कामों के बारे में बात की ।उपचुनाव में अशोकनगर विधानसभा के प्रभारी बनाए गए सारंग ने कहा की अशोकनगर सहित सभी 24 सीटों पर भाजपा जीतेगी । पत्रकारों को संबोधित करते हुए सारंग ने कहा कि मोदी सरकार का पहला कार्यकाल जहां सबका साथ सबका विकास को लेकर था वही दूसरा कार्यकाल सबका साथ सबका विकास सहित सबका विश्वास पर केंद्रित रहा ।पूर्व मंत्री सारंग ने कहा कि मोदी जी एवं उनकी सरकार की दूरदर्शिता का सबसे बड़ा उदाहरण जनधन खाता है जो कोरोना के समय काम आया, साथ ही आयुष्मान भारत योजना ने कोरोना महामारी के समय लोगों को उपचार उपलब्ध कराया है । भाजपा नेता सारंग ने कहा राम मंदिर ,तीन तलाक, सीएए, एनआरसी आदि ऐसे मुद्दे थे जो पीढ़ियों से चले आ रहे थे जिन्हें नरेंद्र मोदी सरकार ने हल किया है। विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इतिहास को तोड़ा है सिर्फ कुछ कांग्रेसी नेताओं की शहादत को देश के सामने रखा है जबकि सच है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले बलिदानी थे जिन्होंने देश के लिए बलिदान किया था ।