क्षेत्रीय
ग्वालियर में कमलनाथ के दौरे को लेकर जो होर्डिंग्स कांग्रेस कार्यकर्ताओं दुवारा लगाए गए थे वह नगर निगम ने हटा दिए इससे गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर फुलवाग चौराहे पर ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न तोमर को घेर लिया और जमकर नारेवाजी की , विधायक प्रधुम्न तोमर फूलबाग पर मांझी समाज के धरने पर मिलने गए उसी दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता फूलबाग पर आ गए और उन्होंने मंत्री का घेराव कर दिया, इस घेराव में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सहित बहुत से नेता शामिल रहे ।