क्षेत्रीय
04-Oct-2020

1- रविवार को मिले 18 कोरोना संक्रमित, अब तक मिले कुल पजिटिव 1523 में से 1148 हो चुके ठीक, 350 है भर्ती 2- अजाक्स के तत्वाधान में अंबडेकर चौक में एकत्र हुए वाल्मीक समाज, भीम आर्मी, ओबीसी महासभा, हाथरस की बेटी के परिजनों के लिए 1 करोड़ के मुआवजे की मांग 3- शनिवार की रात थाना सौसर जामलापानी में ग्रामीणों ने किया पुलिस पर जानलेवा हमला। हमले में मोहगांव थाना प्रभारी गम्भीर रूप से घायल, नागपुर रेफर 4- मंडी शुल्क कम करने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू को व्यापारी सौपेंगे ज्ञापन, जिलाध्यक्ष भी सीएम के समक्ष रखेंगे व्यापारियों की मांग 5- गुमास्ता से नहीं लॉक डाऊन से डरते है लोग, रविवार को साप्ताहिक बंदी के बाद भी खुली रही कई दुकाने


खबरें और भी हैं