खेल
28-Jul-2020

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम का ऐलान 1 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वनडे सुपर लीग शुरू की जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर है. इसका लक्ष्य 50 ओवर के फॉर्मेट को ज्यादा प्रासंगिक बनाना है. आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा कि मेजबान भारत और सुपर लीग में टॉप पर रहने वाली अगली 7 टीमें सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. 2 अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई को ‘कुप्रबंधन, असंतोषजनक प्रदर्शन और मैनेजरों के साथ दुर्व्यवहार के कारण बर्खास्त कर दिया है. 3 कोविड-19 महामारी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के कार्यक्रम पर संशय बना दिया है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के महाप्रबंधक (खेल संचालन) ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि यह द्विपक्षीय सीरीज के पुनर्निर्धारित होने की संख्या पर निर्भर करेगा. 4 इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 30 जुलाई से यहां शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को 14 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने 4 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की 5 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है। गौतम गंभीर ने दावा किया है कि वर्तमान फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम क्या दुनिया की किसी टीम के पास बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी नहीं है।


खबरें और भी हैं