क्षेत्रीय
02-Dec-2022

फर्जी शासकीय नियुक्ति पत्र बनाने वाला ठग पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रूपेश वर्मा निवासी इछावर एंव राकेश बनवारी निवासी नसरूल्लागंज ने पुलिस को शिकायत की गयी थी कि कोटवार की नौकरी लगवाने के लिए 1.5 लाख रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च बता कर सागर डामौर निवासी इंदौर व्दारा ठगी की गई। आरोपी के कब्जे से कई विभाग और कई जिलों के कलेक्टर और अन्य आधिकारियों के फर्जी लेटर पेड एवं फर्जी सील जब्त किए हैं।


खबरें और भी हैं