1 कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन से परेशान गरीबों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3.16 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का एलान किया. इसमें 8 करोड़ प्रवासियों को 2 माह मुफ्त अनाज, किसानों को सस्ता कर्ज सहित दो प्रमुख घोषणाएं की गई हैं. 2 पीएम आवास योजना में प्रवासियों को किराए पर घर दिलाने, 50 लाख रेहड़ी - पटरी वालों को 10 - 10 हजार रुपए कर्ज देने, किसानों को नाबार्ड के जरिए कर्ज देने सहित अन्य घोषणाएं की गईं हैं.मुद्रा शिशु ऋण पर ब्याज में 2ः की छूट दी गई है. मध्यम आय वालों के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी मार्च 2021 तक बढ़ गई है. 3 प्रवासी मजदूरों को किराए पर घर दिलाने, राशन कार्ड पोटेबिलिटी सहित अन्य सुविधाएं देने की बात कही गई है. अब तक 16.04 लाख करोड़ रुपए की घोषणाएं हो चुकी हैं. 3.96 लाख करोड़ की घोषणाएं आगे होंगी. 4 भारत में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 81,634 हो गई है. इनमें से 2572 की मौत हो चुकी है. 27,537 ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को 3731 नए मरीज मिले. 5 कोरोनावायरस के मामले में भारत चीन से आगे निकलकर 11वां सबसे संक्रमित देश बन गया. चीन में 81000 मरीज होने में 176 दिन लगे थे, भारत में 106 दिन लगे. 6 चीन में 21 दिन बाद मरीजों की संख्या घटने लगी थी, भारत में 51 दिन बाद भी बढ़ रहे हैं. भारत में चीन से ज्यादा मौत हो सकती है क्योंकि यहां एक्टिव केस अधिक हैं. 7 कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद ने कोविड-19 जांच किट एलाइजा बना ली है. इसका उत्पादन कैडिला करेगी. 8 सीबीएसई के 9वीं - 11वीं फेल छात्रों को कोरोनावायरस के कारण इस वर्ष दोबारा परीक्षा देने का एक मौका और मिलेगा. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 50 दिन के भीतर 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होंगे. 9 सारी दुनिया में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 44.82 लाख हो गई है. इनमें से 3 लाख 397 मरीजों की मौत हो चुकी है. 16.84 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. 10 अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14 लाख 37 हजार 831 तक पहुंच गई है. इनमें से 85,533 मरीजों की मौत हो चुकी है.