क्षेत्रीय
शिवपुरी के दौरे पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इतना बड़ा मजाक मैंने आज तक सुना नहीं। प्रभात झा ने कहा कि आप अपने यहां पर इन्हें रख नहीं पाए तो आप इन्हें बिकाऊ कहने लगे प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ बताएं कि वह प्रदेश की 28 में से कौन सी सीट जीत रहे हैं। प्रभात झा ने कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज एक इकलौता नेता बनकर कमलनाथ ही कांग्रेस को चला रहे हैं। दूसरे नेता दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरूण यादव, बृजेंद्र सिंह, अजय राहुल सिंह आदि आज कहा हैं। आज केवल इकलौता नेता बनकर कमलनाथ घूम रहे हैं और दूसरे नेताओं को कमरे में बंद कर दिया है।