'मुजीब-द मेकिंग ऑफ अ नेशन' का ट्रेलर लॉन्च 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। कान्स का ये संस्करण भारत के लिए खास है। इस साल भारत को समारोह में कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा मिला है। वहीं इस फेस्टिवल में फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की फिल्म 'मुजीब-द मेकिंग ऑफ अ नेशन' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। मुजीब बांग्लादेश के फादर ऑफ नेशन कहे जाने वाले शेख मुजीबुर्रहमान के लाइफ पर बेस्ड है। ट्रेलर लॉन्च में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म को लेकर कहा कि दो देशों के बीच यह फिल्म बड़ी भूमिका निभाएगी। दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेगी कनिका कपूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर 20 मई को दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। कनिका अपने बॉयफ्रेंड लंदन बेस्ड बिजनेसमैन गौतम के साथ सात फेरे लेंगी। उन्होंने हाल ही में अपने मेंहदी फंक्शन की फोटोज शेयर की, जिसके साथ उन्होंने गौतम के लिए रोमांटिक कैप्शन लिखा। फोचोज में सिंगर पेस्टल ग्रीन लंहगा के साथ फ्लोरल ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं। 'विक्रम' का हाल ही में हिंदी ट्रेलर रिलीज साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' का हाल ही में हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में कमल के साथ-साथ फहाद फासिल और विजय सेतुपति भी दमदार ऐक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे। यह एक ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो 3 जून को रिलीज होगी। 'विक्रम' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म मूल रूप से तमिल भाषा में बनी है, लेकिन इसे देशभर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।