स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के खिलाफ मंगलवार दोपहर एनएसयूआई मेडिकल विंग ने प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले की नेमप्लेट सहित बंगले के बाहर पोस्टर लगाकर जमकर नारेबाजी की । और मेडिकल विभाग में हो रहे तबादलों का विरोध जताया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी की नेम प्लेट पर लिखा- डॉ. बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान। दूसरे पोस्टर्स में लिखा- यह स्वास्थ्य मंत्री का बंगला नहीं बिकाऊ लाल चौधरी का तबादलों का कारखाना है । एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सभी नियमों को दरकिनार करते हुए लेन-देन कर धड़ल्ले से तबादले किए जा रहे हैं। सरकार के इस भ्रष्टचारी रवैए से जरूरतमंद कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। भीषण गर्मी में पूरे मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमित करने और अन्य जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं। विभाग पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। मंत्री यदि तबादलों का कारखाना बंद नहीं करते हैं तो प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।