राष्ट्रीय
06-Aug-2022

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोरोना पॉजिटव कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ( CM Basavraj Bommai) ने कोरोना पॉजिटव (Corona Positive) होने के कारण अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. सीएम बोम्मई आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) की राष्ट्रीय समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली आ रहे थे.राष्ट्रीय समिति बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं. साथ ही बोम्मई को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की सांतवी बैठक में भी शामिल होना था. Vice President Election 2022 देश को आज नया उपराष्ट्रपति (Vice President) मिलने वाला है. उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए संसद भवन में आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे वोट डाले जा रहें है. इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती की जाएगी. देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर देंगे. भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने महिला को दी गाली नोएडा के सेक्टर-93 ओमैक्स ग्रेंड सोसाइटी में महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि वायरल वीडियो में महिला ओर उसके परिवार को गाली दे रहा शख्स श्रीकांत त्यागी है। वह खुद को BJP का नेता बता रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि उसने मुझसे कहा कि, ''अगर तुमने पौधे छुए तो मैं तुझे टच करूंगा।'' सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया, "श्रीकांत कॉमन एरिया में पेड़ लगाकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा था। विरोध किया तो उसने अभद्रता की। फेज-2 पुलिस से शिकायत की गई है। J&K News: इस दुर्घटना में लगभग 10 लोग घायल हुए हैं जम्मू-कश्मीर के उधमपुरा में एक बाद हादसा हुआ है। यहां उधमपुर ज़िले के मसोरा के पास एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 8 छात्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, इस दुर्घटना में लगभग 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 4-5 छात्र हैं। वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि, "घायलों में एक छात्र ज़्यादा गंभीर है जिसे जम्मू रेफर किया गया है। हम बाकियों को यहां स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर किसी की स्थिति गंभीर होती है तो हम उन्हें भी जम्मू रेफर करेंगे।" नेवी के लिए बना देश का पहला पैसेंजर ड्रोन महाराष्ट्र में भारतीय नौसेना के लिए देश का पहला पैसेंजर ड्रोन तैयार किया गया है। ड्रोन का नाम वरुण है। ये 130 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ान भर सकता है और 25 किमी. का सफर 25 से 33 मिनट में पूरा कर लेगा। ड्रोन को पुणे की चाकन सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है। ड्रोन का प्रदर्शन जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किया गया था, यहां उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। बजरंग-साक्षी और दीपक ने कुश्ती में सोना जीता कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय रेसलर्स ने मेडल की झड़ी लगा दी। भारत के 4 रेसलर फाइनल में उतरे, जिनमें से तीन ने गोल्ड और एक ने सिल्वर मेडल जीता। तीनों गोल्ड सिर्फ एक घंटे में आए। अब भारत के 9 गोल्ड हो गए हैं। दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान को हराकर गोल्ड जीता। बाकी दो गोल्ड बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने जीते।


खबरें और भी हैं