क्षेत्रीय
17-Jun-2020

1 अभी भी जिले में संस्थागत होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 100 है। जबकि हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती कोविड19 संक्रमित मरीजों की संख्या 17 है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक 12 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी भी 26 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दे कि जिले द्वारा जांच के लिए कुल 1379 सैंपल भेजे जा चुके हैं जिसमें 1277 रिपोर्ट निगेटिव है और 36 सैंपल रिजेक्ट हो चुके हैं। एक जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 46733 व्यक्तियों को होम क्वरांटाइन किया जा चुका है जिसमें 41742 व्यक्तियो के 14 दिन का होम कोरंटाइन का समय पूरा हो चुका है।बता दे कि आज प्राप्त हुई 20 सैम्पलों में से सभी की रिपोर्ट निगेटिब आई है। 2 वैसे तो बारिश के मौसम में रेत पर प्रतिबंध का समय 15 जून से 01 अक्टूबर तक निर्धारित है किंतु जिला कलेक्टर बारिश के मौसम की इस अवधि में स्थानीय मौसम संबंधी बदलाव के अनुसार आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं जिला छिंदवाड़ा में शासकीय निर्माण कार्यो में खनिज रेत की उपलब्धता बनाए रखने के उद्देश्य से मानसून सत्र की अवधि पुन: निर्धारित करते हुए 20 जून की मध्यरात्रि से 01 अक्टूबर तक समस्त रेत खदानों में खनिज रेत खनन कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगा। 3 चमत्कारी जाम सांवली हनुमान मंदिर यूं तो समूचे क्षेत्र में प्रसिद्ध है लेकिन मंदिर में काम करने वाले भी कम अनूठे लोग नहीं है। जाम संावली मंदिर में काम कर रहे एक कर्मचारी विजय ठेंगड़ी ने अपनी 18वर्षों की मेहनत की कमाई, जाम सांवली मंदिर के ट्रस्ट द्वारा दिए जा रहे 3लाख 75 हजार में जोडक़र सौंसर एसडीएम दीपक कुमार वैद्य को दे दी। कोविड 19 से लड़ाई के लिए मेडिकल किट व अन्य सामग्री के लिए जाम सांवली कमेटी ने जहां 2लाख 75 हजार रुपए दे दिए वहीं विजय ठेंगडी ने एक लाख रूपए व्यक्तिगत रूप से भी दिए। सौंसर एसडीएम को राशि सौंपते समय मंदिर कमेटी के मनोहर शेलकी, मनीष कावले, शिवाजी, डोइजड, रमेश यादव मौजूद रहे। 4मानसून ने दस्तक दे दी है. कुछ ही दिनों में जिले में बारिश का सिलसिला शुरु हो जाएगा. वहीं शहर की कई सड़कों पर कई बार बारिश के कारण जलभराव हो जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका निगम ने शहर में साफ-सफाई अभियान तेज कर दिया है. जिसको लेकर बुधवार को नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली । जिसमें बारिश के पहले ही सारी व्यव्स्था सुनिश्चित करने के निर्देश कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को दिए । उन्होने कहा कि शहर में जो भी जर्जर भवन है उनकी लिस्ट बनाकर जिन्हे गिराना जरुरी है उन्हे बारिश से पहले ही के गिरा दिया जाए ताकि किसी प्रकार की जन धन की हानि न हों । 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जुन्नारदेव में विकासखंड की 95 ग्रामपंचायतों के सचिव उपयंत्रियों की क्रमशः तीन चरणों मे समीक्षा बैठक ली । कलेक्टर सुमन ने बैठक में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन के मंशानुरूप प्रगति रिपोर्ट ना आने पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के वेतन में से एक सप्ताह के वेतन कटौती की बात कही दातला क्लब में समीक्षा बैठक उपरांत कलेक्टर अपने गंतव्य परासिया की ओर रवाना हुए। 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉन्फ्रेंस हॉल में महिला बाल विकास की याद एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की संयुक्त रूप से एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की गई मध्यप्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत महिलाओं को दिए जाने वाली सुविधाओं को लेकर यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी वीडियो कांफ्रेंस प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास भोपाल एवं आयुक्त महिला एवं बाल विकास द्वारा ली गई बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी कल्पना तिवारी एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी उपस्थित थी। साथ में जिला कार्यक्रम अधिकारी , परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं सहायक पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे । ब्रेक 7 निजी स्कूलों द्वारा लॉक डाउन के दोरान ली जाने वाली फीस का मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है। मप्र अभिभावक संघ द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के माध्यम से मुख्यमंत्री के दिए ज्ञापन में भी एक बार फिर उन्होने आवाज उठाई है कि सितंबर तक स्कूल नहीं खोला जाए, बंद के समय की एक भी फीस नहीं ली जाए, ऑनलाइन पढाई बंद हो और सभी स्कूलों में एक सा कोर्स एनसीईआरटी पाठयक्रम लागू हो। इस दौरान राजेश जैन, प्रशांत जाखोटिया, रोहित मालवी, संदीप जैन, विशाल मथुरिया, मनीष जैन आदि मौजूद रहे। 8 बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के सामने सारोठ जलाशय आपूर्ति का नल पॉइंट मौजूद है जहां से नल संचालक उमरानाला ग्राम को जल आपूर्ति प्रदान करने उस जगह पॉइंट से संचालित करते है । लम्बे समय से कुछ लोग उनके नल पॉइंट के आसपास घर का कचरा व कूड़ा जिसमे इंजेक्शन भी मौजूद है वे फेकते आ रहे है जिससे नल संचालक को काफी परेशानी हो रही है! कई बार नल आपूर्ति चालू करने गए उन संचालक कों कूड़े/कचरे में पड़े इंजेक्शन पैर में चुभ गए! इसके चलते नल संचालक ने लोगों को कचरा/कूड़ा नल पॉइंट के पास ना फेकने की समझाइश दी लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुन रहा इस समस्या के चलते नल संचालक ने ग्राम के सरपंच से बात की है की उस जगह साफ सफाई करवाए एवं वहा कचरा बॉक्स रखवाए की लोग उसमे कचरा फेके जिससे उन्हें नल संचालन करने में आ रही बाधा दूर हो सके! लेकिन अभी तक पंचायत ने कोई कार्यवाही नहीं की है 9 परासिया विधायक सोहन लाल बाल्मीकि और महाप्रचार प्रभारी गगन खंडूजा के आदेशानुसार "एक साल बेमिसाल" महाप्रचार अभियान के तहत विधानसभा के लगभग बीस हजार लोगो तक सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के सांसद नकुलनाथ के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगो तक पहुंचाने का शुभारंभ सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक सोहन लाल बाल्मीकि ने किया । इस अवसर ब्लाक कांग्रेस कार्यालय उमरेठ में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 10 सोनपुर रोड में निगम के माध्यम से निर्माणाधीन पुलिया में कई प्रकार के अवरोध सामने आ रहे हैं। लेकिन एक ऐसी समस्या भी है जो अभी नजर अंदाज की गई तो भविष्य बडी हानि बनकर सामने आ सकती है। पुलिया के पास ही रहने वाले किसान धीरज शुक्ला ने बताया कि पानी के प्रवाह से बिजली पोल गिर सकते हैं जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इसके लिए प्रशासन को विचार करना चाहिए। बता दें कि अब एक बिजली लाइन ऐसी है जो पुलिया बनने के बाद हाइवा जैसे बड़े वाहनों को स्पर्श कर सकती है। 11 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा कूसमेली मंडी प्रांगण में एसडीएम अतुल सिंह, मंडी सचिव अशोक डेहरिया सहित समस्त व्यापारी, मंडी कर्मचारी, किसान एवं हम्मालों की मौजूदगी में गुरूवार 18 जून को सुबह साढ़े 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी। ङ्क्षछदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि सीमा पर शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रृद्धांजलि देते हुए चीनी वस्तुओं को न बेचने एवं उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। । 12 प्रदेश जन किसान मंच ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति औऱ राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में पेट्रोल डीजल के दाम में हुई बढोतरी को वापस लेने की मांग की गई । ब्रेक 13 नगर निगम कमिष्नर हिमांषु सिंह के निर्देषानुसार राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में मास्क नही पहनने वाले 33 लोगो पर कुल 3300 रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया और मास्क पहन्ने की हिदायत दी गई । यह कार्यवाही में नगर पालिक निगम टीम में दीपक सोनी, तरूण दुबे, अनुप श्रीवास्तव, दुर्गेश रघुवंशी षामिल रहें। 14 पिछले दिनों एक निजी चैनल ने एक महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जिससे भारत का ही नहीं पूरे विश्व का मुस्लिम समाज आहत हुआ। जिस पर निजी चैनल के मालिक पर एफआईआर की मांग को लेकर बुधवार को मुस्लिम समाज द्वारा थाना भरवेली में एक ज्ञापन दिया गया। और कहा कि एक निजी चैनल के एंकर द्वारा एक महान सुफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जिससे कि भारत का ही नहीं पूरे विश्व का मुस्लिम समाज आहत हुआ है और ऐसे न्यूज़ चैनल चलाने वाले पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। 15 अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी के सदस्यों द्वारा आज कोतवाली थाना पहुंचकर सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती की शान में गुस्ताखी वाले एक टीवी एंकर द्वारा आपत्तिजनक शब्द बोलने पर एंकर के खिलाफ में मुकदमा दायर करने को लेकर आवेदन दिया गया। 16 मोहन नगर वार्ड नंबर 46 में आवारा पशुओं का खुला घूमना रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है!आये दिन दिन गोबर की गंदगी के कारण बदबू आने लगती है। प्रशासन से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी कार्यवाही कर इस समस्या का समाधान किया जाये। 17 पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाड़ा मे चलाए जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी तमिली के लिए इस महा विशेष अभियान मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस के सिंह अनुभाग जुन्नारदेव के निर्देशन में थाना दमुआ से एक टीम का गठन किया गया जिन्हें सख्त निर्देश दिए । कि रवाना हो स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट की तलाश पतासाजी करें और हर संभव फरार वारन्टी को गिरफ्तार करे टीम द्वारा 17 जून स्थाई वारंटी पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र साहू सदर बाजार गेंदा चौक बैतूल को थाना दमुआ के अपराध के मामले में गिरफ्तार कर स्थाई वारंट को न्यायालय में पेश किया । स्थाई वारंटी पर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा पूर्व में 2000 रुपए का इनाम घोषित किया था। 18 लॉक डाउन के कारण कक्षा 12वीं के बचे रह गए विषयों क ी परीक्षाएं विगत09जून से 16जून तक समाप्त हो गईं। इसमें जहां बाहर से आए 164 विस्थापित छात्रों ने परीक्षाएं दी। वहीं यहां के 293 छात्र बाहर जाकर परीक्षा दिए। जिले में 25हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगडे ने बताया कि विषम परिस्थितियां थी लेकिन सभी के सहयोग से परीक्षाएं संपन्न हो गई। तीन बच्चे कोरंटाइन के कारण परीक्षा नहीं दे सके, और लावाघोघरी में एक बच्ची का तापमान39 डिग्री सेंटीगे्रट होने के कारण अस्पताल में भर्र्ती कराना पड़ा लेकिन वह कोरोना पाजिटिव नहीं रही।


खबरें और भी हैं