क्षेत्रीय
24-Jan-2020

कांग्रेस की वादाखिलाफी भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करना, अवैध उत्खनन में वसूली कर प्रभारी मंत्री की जेब भरना बिजली व अतिक्रमण को लेकर आम कार्यकर्ताओं को परेशान करने जैसे अनेक मामले को लेकर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं विधायकों व सांसद के साथ तहसील कार्यालय का घेराव कर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रभारी मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं पर न केवल दुश्मनी निकाल रहे हैं बल्कि अफसरों से अवैध उत्खनन करा कर जेब भर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री सुनले में नर्मदा सेना बना कर सड़कों पर उतरकर खुद इस काले कारोबार का पर्दाफाश करूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा किसानों को दो लाख का कर्जा माफ ना कि ये जाने भावंतर बोनस राशि न दिए जाने व अनेक वादे सरकार ने चुनाव के समय किए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि शासन प्रशासन ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो आगामी माह में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सांसद रमाकांत भार्गव इछावर विधायक करणसिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी एवं मंडलों के अध्यक्ष सहित जिले भर के आए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे


खबरें और भी हैं