खेल
19-Aug-2020

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास बीएमडब्ल्यू, फेरारी, निसान जीटी-आर जैसी दुनिया की बेहतरीन कारें मौजूद हैं. कारों के प्रति उनका लगाव दुनिया से छिपा नहीं है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही ये मालूम है कि वह पेशेवर क्रिकेटर बन जाने के बाद अपने पैसे से खरीदी गई अपनी पहली कार को अभी तक नहीं भूले हैं तेंदुलकर ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी (डनकपज क्ंदप) के साथ शो इन द स्पोर्टलाइट में अपनी पहली कार के प्रति भावनात्वक लगाव का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने अपील की कि जिन्होंने भी इस कार को खरीदा है वह उनसे संपर्क करें. भावनात्मक कारणों से अपनी कार वापस चाहते हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सुझाव दिया है कि वह यूनिस खान को पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करे। पीसीबी ने 42 साल के पूर्व कप्तान यूनिस को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। सूत्र ने कहा, ‘यूनिस को सिर्फ इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। लेकिन इंग्लैंड में टीम के बल्लेबाजों के साथ काम करते हुए यूनिस खान की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से मिसबाह काफी प्रभावित हैं।श् बोर्ड के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार मिसबाह ने पीसीबी सीईओ वसीम खान से इस मुद्दे पर चर्चा की है।


खबरें और भी हैं