राष्ट्रीय
30-Nov-2021

ट्विटर का CEO बना भारत का यह युवा, रच रहा इतिहास ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर भारतीय मूल के पराग अग्रवाल कंपनी के नए CEO होंगे। IIT बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले पराग अग्रवाल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट भी हैं। ट्विटर ने 2018 में उन्हें एडम मेसिंजर की जगह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया था। ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और याहू के साथ काम कर चुके हैं। राज्यसभा में आज हंगामे के आसार राज्यसभा ने 11 अगस्त को संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने वाले 12 सांसदों को सोमवार को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया. इस मुद्दे पर राज्यसभा में आज हंगामे के पूरे आसार हैं. सभापति के इस फैसले का विपक्षी दलों ने जबरदस्त विरोध किया है. सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस का कड़ा रुख शीतकालीन सत्र के दौरान 12 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। कांग्रेस नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। सदन की ओर से कहा गया था कि अगर सांसद सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लेते हैं तो उनका निलंबन वापस लेने पर विचार किया जा सकता है। ममता बनर्जी तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के शरद पवार से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा वह एक दिसंबर यानी बुधवार को मुंबई के कुछ बड़े उद्योगपतियों से भी मुलाकात कर सकतीं हैं। हरि कुमार ने नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला नए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभाला लिया है. . हरि कुमार पहले नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग एन चीफ के पद पर कार्यरत थे. तेजी से पांव पसार रहा ओमिक्रोन कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से पांव पसार रहा है. यह खतरनाक वायरस काफी खतरनाक बताया जा रहा है. वायरस का नया वेरिएंट लगभग 14 देशों में पहुंच चुका है. तमाम कोशिशों के बाद भी इस वायरस ने इन देशों में पांव पसार चुका है. कोरोना से 190 लोगों की मौत कोरोना धीरे धीरे कम होता दिखाई दे रहा है. कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर सात हजार के नीचे पहुंच गई है. वहीं, मौत का आंकड़ा भी थोड़ा नीचे आया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 990 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 190 लोगों की मौत हो गई है राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ये राज्य राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश हैं. इसके साथ ही, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी भी देखी जा सकती है. शेयर बाजार में तेजी का रुख सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम दिखा. बीएसई सेंसेक्स 101.27 अंक और एनएसई निफ्टी 51.35 अंक चढ़कर खुला. अनुच्छेद 370 के नाम पर स्पोर्ट्स लीग शुरू करेगी भाजपा केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को दो साल पहले ही रद्द कर दिया था। अब भाजपा अनुच्छेद 370 के नाम पर ही एक स्पोर्ट्स लीग शुरू करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस लीग का आयोजन गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में किया जाएगा और इसमें क्रिकेट और कबड्डी जैसे खेलों के मुकाबले रखे जाएंगे।


खबरें और भी हैं