देश में बड़ा हादसा! हिमाचल के कुल्लू में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से प्राइवेट बस सैंज घाटी में गिर गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कुछ बच्चे भी हैं। कुछ घायलों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे। सरकार 6 महीने में ही गिर जाएगी - पवार महाराष्ट्र में 14 दिन से जारी सियासी घमासान के बीच NCP चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। मुंबई में NCP विधायकों की मीटिंग में पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। 6 महीने में ही गिर जाएगी। मिड टर्म इलेक्शन की तैयारी सभी लोग कर लें। महाराष्ट्र में राहुल नार्वेकर बने विधानसभा स्पीकर, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने विधानसभा का पहला टेस्ट पास कर लिया है। उनके समर्थन से विधानसभा स्पीकर का चुनाव भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर ने जीत लिया। शिंदे आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे। बिहार में गहराया बाढ़ का संकट, असम में अब तक 174 की मौत देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन मानसूनी बारिश से असम और बिहार में बाढ़ का संकट है। असम में 22 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक 174 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बिहार में नदियां उफान पर हैं। 100 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। हजारों लोग पलायन को मजबूर हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश, UP समेत उत्तर भारत में रुक-रुककर बारिश हो रही है। नई स्कीम 'अग्निपथ' का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. अगले हफ्ते इस पर सुनवाई होगी. सेंसेक्स करीब 150 अंक टूटा, निफ्टी 15700 के करीब भारतीय शेयर मार्केट में आज गिरावट देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं। सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की बिकवाली है। वहीं निफ्टी भी 15700 के करीब आ गया है।