क्षेत्रीय
बदनावर दौरे पर आये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबसे पहले बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। बदनावर में कांग्रेसियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने किसानों की ऋण माफी की , कन्याओं के विवाह की राशि को बढ़ाया , 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत प्रदान की। मैं ना तो महाराजा हूं , ना ही टाइगर हूं और ना ही मामा हुन , मैं तो बस एक जनसेवक कमलनाथ हूं। मेरा काम सिर्फ मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करना है।