क्षेत्रीय
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए बयान पर रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है । भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर तोप नहीं होते तो तुम औंधे मुंह नहीं गिरते । सिंधिया तोप हैं। और कमलनाथ ने झूठ बोलने की तो जरूर चलाई थी उन्होंने मध्यप्रदेश के किसानों को बेरोजगारों को और बहनों को ठगने का काम किया है ।