क्षेत्रीय
27-Apr-2023

मधुमक्खी के हमले से घायल कलेक्ट्रेट केंटीन के तीन कर्मचारी घायल ऑटो रिक्शा चालकों पर जुर्माना कार्यवाही से मचा हडक़प ईद मिलन समारोह सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने विधायक गौरीशंकर बिसेन की पहल । गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में स्थित केंटीन में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब मधु मक् ाी के झुंड ने अचानक केंटीन में नाश्ता बनाने का कार्य कर रहे तीन कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मधुमक्खी के झुंड को देखकर केन्टीन में बैठे लोग यहां वहां भागने लगे। इस हमले में घयालो उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिले में बिना यातायात नियमों व रजिस्ट्रेशन के चल रहे ऑटो रिक्शा चालकों पर यातायात विभाग द्वारा गत दो दिनों से वाहनों को रोक दस्तावेज की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। जिससे ऑटो रिक्शा चालकों में हडक़ प मचा हुआ है। गुरूवार को सुुबह करीब ११ बजे यातायात थाना के सामने यातायात पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों को रोक दस्तावेजों की जांच की गई। वाहनों के दस्तावेज व रजिस्ट्रेशन एवं चालक का लायसेंस नहीं होने पर जुर्माना कार्यवाही की गई है। इस संबंध में यातायात थाना के उप निरीक्षक विनोद साव ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालकों के दस्तावेजों व रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है। रमजान माह के एक महीने बाद ईद उल फितर पर देशभर में हर्ष और उत्साह माहौल देखने को मिला इसी कड़ी में विधायक निवास डी टाइप बंगले पर जिला स्तरीय ईद मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने ईद के खास मौके पर सर्व मुस्लिम समाज के भैया बहनों को शुभकामनाएं दी और उनके साथ सहभोज किया । नगर पालिका परिषद के सभागृह में सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के अंश सृष्टि के समस्त प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले लेखनी के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जयंती के पावन पर्व पर नपा अध्यक्षा एवं पार्षदों सहित समस्त कर्मचारियों ने उनके छायाचित्र का पूजन अर्चन कर समाज के सुख शांति और सद्भाव की कामना की एवं उपस्थित भैया बहनों को शुभकामनाएं दी । जिले में बुधवार की रात अचानक मौसम परिवर्तन होने व गरज चमक के साथ बारिश होने से ग्राम डोरली लालबर्रा से बुधवार की रात करीब १२ बजे शादी कार्यक्रम से वापस अपने गांव हीरापुर भरवेली लौट रहे बाईक सवार पर अचानक बिजली गिरने से बाईक में पीछे बैठी बालिका सरिता झुलस गईं। वहीं बाईक चालक निखिल बाल-बाल बच गये। जिसकी सूचना १०० डायल व १०८ ए बुलेंस वाहन को देने पर ए बुलेंस वाहन ने मौके पर पहुंच घायल बालिका सरिता को लालबर्रा स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर किया गया। जहां बालिका का उपचार जारी है।


खबरें और भी हैं