राजधानी भोपाल की करोंद मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई । जब यहां गल्ला मंडी में मधु ट्रेडर्स की दुकान में आग की लपटें उठती देखी । घटना बुधवार सुबह की है । दुकान में आग की लपटों को उठता देख मौके पर मौजूद मंडी के गार्ड दुकान के पास पहुंचे । और इसकी सूचना मंडी प्रबंधन को दी । सूचना मिलते ही मंडी के उप निरीक्षक मोहम्मद असलम मौके पर पहुंचे । और तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड अमले को दी । गार्ड और मंडी प्रबंधन की सूझबूझ के चलते जल्द ही आप पर काबू पा लिया गया । बावजूद इसके मधु ट्रेडर्स में लगी आग से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान व्यापारी को हुआ है । दुकान में रखा बारदाना , गेहूं और ट्रेडिंग की मशीन तक जलकर खाक हो गई । पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है और उन्हें आग लगने की सूचना मंडी प्रबंधन द्वारा दी गई ।