क्षेत्रीय
10-Oct-2019

1 विकासखंड परासिया के संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया । कर्मचारियों की मांग है कि 5 जून 2018 की नीति के आधार पर संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90फीसदी दिया जाएगा ,यह पूर्व की सरकार द्वारा घोषणा की गई थी और वर्तमान सरकार ने भी सत्ता में आने से पूर्व संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और निष्कासित कर्मचारियों को बहाली करने का वचन दिया हुआ था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया । संविदा कर्मचारी इन्हीं मांगों को पूरा न किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। 2 जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के आवाहन पर मंदसौर की घटना को लेकर और अधिवक्ताओं के संरक्षण के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किए जाने के लिए 11 अक्टूबर को प्रतिवाद दिवस मनाएंगा। संघ का कहना है कि यह प्रतिवाद दिवस पूर्ण रूप से शांति के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान अधिवक्ता खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। 3 बुधवार की रात जहां छिंदवाड़ा शहर एक ओर मां दुर्गा की विदाई में व्यस्त था वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ मनचले युवकों द्वारा शराब के नशे में परासिया रोड पूजा लॉज के सामने मोटरसाइकिल से एक बेजुबान गाय को इतनी जोर से टक्कर मारी की मौके पर ही गाय की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस और कुछ हिंदू रक्षा सेना के सदस्यों के पहुंचने पर तत्काल नगर निगम के आला अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर गाय के शव को मौके से उठाकर सुरक्षित भिजवा कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। 4 छिंदवाड़ा शहर के अर्पण गोयल ने हरियाणा दिल्ली में रोलर बास्केटबॉल में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान अर्जित किया । इस दौरान जेड आर यू सी मेंबर सत्येंद्र ठाकुर के द्वारा पुष्पमाला से अर्पण गोयल एवं उनके साथियों का भव्य स्वागत छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में ढोल बाजों के साथ किया गया। 5 शहर के वार्ड 38 सिद्धि नगर कॉलोनी 5 क्वार्टर क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण किसान के लिए मुसीबत बन गई है यहां ठेकेदार ने जहां सड़क का घटिया निर्माण किया है वही बेतरतीब नाली बनाई है जिसका पानी कुएं में मिल रहा है ऐसे मैं कुएं का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है। वही गंदा पानी किसान के खेत में जा रहा है। किसान ने बताया कि उन्होंने धनिया की बोनी की थी लेकिन गंदे पानी से वह पूरी तरह खराब हो गई है। नाली का पानी लगातार खेत में मिलने से अब दुबारा बोनी भी नहीं कर पा रहे हैं । 6 थाना नवेगांव पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया । इस दौरान नवेगांव पुलिस ने आरोपी का सरेआम जुलूस निकाला।


खबरें और भी हैं