राज्य
परम पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज का पडगाहन और आहार देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। आचार्य विद्यासागर जी इन दिनों इंदौर के तिलक नगर जैन मंदिर में है। सुबह जब वह आहार के लिए निकले, तब रोड के दोनों और हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन करने और पडगाहन देखने के लिए एकत्रित हुए। ऐसा अनुपम दृश्य कभी-कभी ही देखने को मिलता है। जहां भक्तों की श्रद्धा भगवान को भी अभिभूत कर देती है।