1 भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा उन्होने कहा कि कार्न फेस्टिवल के नाम पर कांग्रेस ने पैसा बर्बाद किया है । साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है यह सत्यानाशी मुख्यमंत्री है । 2 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा द्वारा बुधवार को जिलेभर के समस्त राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में राजस्व वसूली एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं की समीक्षा की गई इस दौरान एसडीएम एवं तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। 3 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत पारित प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है तथा आगामी 17 फरवरी 2020 तक लागू रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी ।पारित आदेश के अंतर्गत जिले की राजस्व सीमा में किसी भी राजनैतिक दलों एवं संगठनों द्वारा कोई धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि का आयोजन बगैर जिला प्रशासन की अनुमति के नहीं किया जायेगा। साथ ही जिले की सीमा में किसी भी स्थान पर अवैध जमाव व भीड़ का एकत्रित किया जाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह आदेश आम जनता को संबोधित है और वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जाये, इसलिये यह आदेश एकपक्षीय पारित किया गया है 4 कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वरिष्ठ नागरिक मंच कार्यालय में मंच की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मासिक समीक्षा बैठक में संगठन के सदस्यता अभियान एवं सदस्यों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई 5 मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत छिंदवाड़ा सभागार में आधा दर्जन से अधिक कं पनियों के द्वारा विकासखंड के योग्य 60 युवाओं को जॉब के लिए सलेक्शन किया गया। इस दौरान करीब 106 पंजीयन किए गए। विकासखंड प्रबंधक कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि बुधवार को आयोजित इस मेले में स्किल डेवलपमेंट एवं अंबुजा सीमेंट की ओर युवा सबसे अधिक आकर्षित हुए। उसके बाद अन्य कंपनियों में अपना जॉब प्रोफाइल जमा किया। बता दें कि रोजगार मेंले में मंडीदीप से लेकर बुधनी तक से कंपनियां आई थी। अधिकतर कंपनियां 8 हजार से लेकर १२हजार रुपए मासिक वेतन के साथ रहने एवं खाने की सुविधा भी दे रही हैं। 6 कृषि उपज मंडी में दिसंबर का एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद जब अलाव जले तो यहां काम करने वाले के जान में जान आई। वहीं किसानों को भी राहत मिली। दिन में तो सूरज की गर्मी से कुछ राहत रहती है लेकिन शाम होते ही कृषि उपज मंडी के शेड एवं प्रांगण में ठिठुरन शुरू हो जाती है। जिसके चलते नवागत सचिव अशोक डेहरिया के निर्देश के बाद अलाव के लिए लकड््ियां मंगाई गई और उन्हे देर शाम से ही जला दिया गया। 7 विभाग द्वारा कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वच्छता की सीख भी प्रदान की जा रही है। स्वच्छता अभियान एवं कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में किरदार संस्थान छिंदवाड़ा के कलाकारों द्वारा बुधवार को एक नाटक का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा हॉस्पिटल में मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वच्छता का संदेश दिया।संस्थान के संरक्षक डॉ दिलीप खरे ने बताया कि नाटक के माध्यम से अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवं अपने घर, मोहल्ले तथा शहर की स्वच्छता की जिम्मेदारी भी शहर के प्रत्येक नागरिक की है। नाटक पूर्णतः हास्य एवं व्यंग से भरपूर था। 8 नगर निगम छिंदवाड़ा मे कार्यरत सभी सफाई कर्मचारी की कौशल विकास वर्कशॉप 17 दिसम्बर 2019 को स्थानीय राज माता सिंधिया कन्या महा मे आरंभ हुई । यह वर्क शॉप 28 दिसम्बर 2019 तक चलेगी । इस वर्क शॉप मे स्वच्छता कर्मचारियों को आवासीय, व्यावसायिक एवं सार्वजनिक स्थलों के साथ ही सड़कों, नालियों एवं जल स्त्रोतोंकी सफाई के संबंध मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पैरामीटरो पर जानकारी दी गई एवं गीला-सूखा कचरा के साथ घरेलू खतरनाक कचरा, ई वेस्ट पृथक्कण कार्य के संबंध मे जागरूक किया गया । 9 नगर निगम एवं बिजली विभाग के संयुक्त योगदान से आज कलेक्ट्रेट रोड के पास वासन पार्क के सामने 3 सूखे हुए पेड़ों को आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से बचाने के लिए एवं बिजली के तार से टकराने के कारण काटा गया । 10 गीतांजलि कॉलोनी स्थित सिटी प्राइड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक उत्सव मनाया गया । जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन में सिटी प्राइड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। 11 खेड़ापति माता मंदिर समिति एवं महिला मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची।