क्षेत्रीय
04-Nov-2019

केंद्र सरकार से राहत राशि नहीं मिलने को लेकर कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी किसानों के नाम पर घडीयाली आंसू बहा रही है। मध्य प्रदेश के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है। शिवराज चाहते है किसानों का भला न हो| किसानों की कोई सहायता न हो, जिस पर भाजपा अपनी राजनीति कर सके| शिवराज सिंह चौहान किसानों को अपना भगवान् बताते हैं, ऐसे लोगों चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए । मंत्री पटवारी ने कहा बिहार, तमिलनाडु का प्रतिवेदन मध्यप्रदेश के प्रतिवेदन के बाद गया लेकिन उनको राहत राशि जारी कर दी गयी, लेकिन अब तक मध्यप्रदेश को राहत राशि नहीं दी गयी|


खबरें और भी हैं