1 इस बार कॉर्न फेस्टिवल छिंदवाड़ा जिले के लिए एक नया रिकॉर्ड लेकर आ रहा है। शनिवार को आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता ने जिले को विष्व पटल में ला दिया। 7 दिसम्बर को पूरे जिले भर के सभी स्कूलों के 2 लाख 75 हजार विद्यार्थियों ने पेंटिंग कर छिन्दवाड़ा के मक्के के उत्सव में चार चांद लगा दिए। ऐसा कोई विद्यालय नहीं बचा जहां के बच्चों ने अपनी सहभागिता न दी हो। ए4 साइज के लाखों पेज आगामी 15-16 दिसम्बर को होने वाले कार्न फेस्टिवल के गवाह बन गए। गौरतलब है कि इनमें से सबसे बेस्ट 3 श्रेणी की पेंटिंग का सभी स्कूलों से चयन किया जाएगा। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। वही पुलिस ग्राउंड में होने वाले फेस्टिवल में हर तरफ इन पेंटिंगों को लगाया जाएगा। बता दे कि रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक एक विशेष पेंटिंग प्रतियोगिता ओलम्पिक ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। 2 जिला पंचायत सभागार में शनिवार को शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्थाई समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी ने शिक्षक विहीन स्कूलों में जल्द से जल्द शिक्षकों को पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के कई विद्यालयों की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। जिसमें स्कूलों में एप्रोच रोड से लेकर शिक्षकों की पदास्थापना का मुद्दा अधिक गरमाया रहा। बता दें कि बैठक में हाल में ही जुन्नारदेव के छात्रावास की छात्रा का मामले को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें अब छात्रावासों में प्रत्येक सप्ताह मेडिकल कैंप लगाने की राय बनी। ताकि वैसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सहित रमसा प्रभारी राजीव साठे मौजूद रहे । 3 वर्षो इंतजार के बाद गांधी गंज की लायब्रेरी की तकदीर में निखार में आया था लेकिन इसे विडम्बना कहें या सुरक्षा का आभाव, चंद दिनों में ही लायब्रेरी के बाहरी हिस्से में टूट फूट के दाग दिखाई देने लगे है। बतादें कि हाल ही में सांसद नकुलनाथ ने गांधी की यादों को ताजा करने वाले गांधीगंज लायब्रेरी का लोकापर्ण किया था। नगर निगम ने इसमें काफी पैसा खर्च कर रेनोवेशन कराया था लेकिन व्यवसायिक क्षेत्र के चौराहें पर बनी यह लायब्रेरी ट्रकों की टक्कर से छतिग्रस्त हो रही है हाल ही में अज्ञात वाहन के टकराने से लायब्रेरी की सीढिया का हिस्सा टूट गया है जिसका सुधार कार्य निगम ने नहीं कराया है ऐसी घटना रेनोवेशन होते समय भी सामने आई थी तब निगम ने वाहन चालक पर पांच हजार रूपए का जुर्माना किया था। 4 शनिवार को स्थानीय राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण व जागरूक करने हेतु कन्या महाविद्यालय के सभागृह में महाविद्यालय की समस्त कक्षाओं अध्धयनरत छात्राओं व प्राध्यापको को संबोधित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिये । उंन्होने महिला संबंधित अपराधों व रोकथाम के लिए विधिकध्कानूनी में दिये गए प्रावधानों को विस्तार से जानकारी दी ही, साथ ही महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए वर्तमान परिस्थितियों से निपटने के लिए दिशा निर्देश व आवश्यक मार्गदर्शन दिया । 5 पढने की इच्छा है तो साल बरबाद नहीं होगा। इसी उद्देश्य को लेकर रूक जाना नहीं योजनाके अंतर्गत परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिन्हे 21 दिसंबर तक चलाया जाएगा। शनिवार को परीक्षा में दसवीं एवं 12वीं के ऐसे छात्र छात्राएं शामिल हुए जिनके पेपर किन्हीं कारणों से छूट गए। या फिर उनके अपेक्षित अंक नहीं आ सके। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित परीक्षा में काफी संख्या में विदयार्थी शामिल हुए। प्राचार्य आईएम भीमनवार ने बताया कि रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा में ऐसे छात्रों को लाभ मिलेगा जो किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाए हों या कम अंक आए होंगे। इससे छात्रों का साल खराब नहीं होगा। 6 जिले के रावणवाड़ा थाना अंतर्गत 26-27नवंबर की दरम्यानी रात हुई चोरी में पुलिस को आरोपियों सहित माल जब्त करने में सफलता मिली है। पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार २००क्वार्टर छिंदा निवासी अजय कुमार डब्ल्यूसीएल क्वाटर में ताला लगाकर भोपाल गए थे। उनकी अनुपस्थिति में चोरी हो गई। जिसक ी रिपोर्ट वे भोपाल से आने के बाद दो दिसबंर को करवाए। पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर सिर्फ 5 दिनों में ही तीन आरोपियों आकाश जहरा, प्रीत सरदार एवं हीरू विश्वकर्मा को माल असबाब सहित धर दबोचा। जब्ती में सोने चांदी के कई जेवर समेत एक एमआई कंपनी का रेडमी मोबाइल भी मिला। इसके अलावा पुलिस परासिया के एक ज्वेलर्स को भी चोरी का सामान खरीदने पर आरोपी बनाया है।