1 वन विभाग मे चहेते को फायदा पहुचाने , तुगलकी तरीके से शर्त लगाने का मामला सामने आया है । वन परिक्षेत्र में उपयोग के लिये किराये के वाहनों के लिये निविदा आमंत्रित की गई है, इसमें तुगलकी आदेश जारी कर सेंट्रल एक्साईज पंजीयन का प्रमाण पत्र मांगा गया है। केंद्र सरकार पहले ही इसे समाप्त कर चुकी है इस निविदा मे जीएसटी में शामिल कर दिया गया है। 2 नक्सल प्रभावित क्षेत्र के डाबरी चौरिया से लांजी के बीच बन रही सडक पर पुलियो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है डाबरी से घोटी लांजी के बीच सडक और पुल पुलियो का निर्माण का आर्डर ठेकेदार को जारी किया गया था। ठेकेदार द्वारा लापरवाही और धीमी गति से कार्य किए जाने के कारण आज भी पुल पुलियो का निर्माण अधूरा पडा हुआ है। पिछले दो वर्षो से तीनो नालो और पुलियो के स्टेकृक्चर निर्माण के लिये खोदे गये गढ्ढो के कारण लोगो को आवाजाही में भारी परेशानीयो का सामना करना पड रहा था। विभाग द्वारा ठेकेदारों से सख्ती करने के बाद पुलियों का निर्माण पूर्ण होने से लोगो को वर्षों बाद राहत मिली है। 3 बालाघाट के उत्तर सामान्य वन मंडल में डीएफओ ने गैर टैक्सी पंजीयन वाला वाहन निजी उपयोग के लिये ले रखा है जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बारे में डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि स्कार्पियों वाहन रेंजर स्तर के अधिकारी दूसरे को मिला है उसे शासकीय नियमानुसार चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि कोई भी शासकीय अधिकारी केवल टैक्सी परमिट वाला वाहन भी उपयोग कर सकता है लेकिन यहां पर ऐसा नही होरहा है। 4 वारासिवनी-लालबर्रा मुख्य मार्ग पर गायत्री मंदिर के सामने एक बे लगाम ट्रक ने स्कूटी सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमे बैगा मोहल्ला निवासी स्कूटी चालक नाबालिक युवक दीपांश श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गयी। वही उसके दो साथी प्रिंस गजभिये और राज चौरे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामला पंजीबद्व कर जॉच मे लिया है। 5 धान उत्पादित बालाघाट जिले मे जून माह के प्रारंभ से ही बारिश का सीजन शुरू हो जाता है किसान भी रोपे लगाने के कार्य मे जुट जाते है। लेकिन इस साल जून माह सूखा ही बीत गया। जून के आखरी दिनो मे थोड़ी बहुत बारिश हुई उसके बाद किसानो ने खेत में पहुंचकर फसल लगाने के लिए खेत को तैयार करने के साथ ही बोवनी का कार्य प्रांरभ किया। इसके कारण किसान बेहद चिंतित हैं किसानो का मानना है कि सावन मे बारिश की उम्मीद थी लेकिन अब सावन माह में भी सूखा है ऐसे में धान की फसल प्रभावित होने के कारण किसानों की चिंता बढ गई है। 6 परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम नाटा-बारिया का एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव आया है। यह मरीज 29 जून को अपने एक साथी के साथ राजस्थान के पुष्पखेड़ा से दिल्ली होते हुए अपने गांव पहुंचा था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार इन दोनों व्यक्तियों को बारिया स्कूल में बनाये गये क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। सैंपल की जांच में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। संक्रमित को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। 7 लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम अतरी चंदनटोला के समीप खेत में महुआ के पेड़ में ९ जुलाई को निलेश पंचेश्वर की फांसी पर लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों का हुजुम लग गया इस घटना की सूचना लालबर्रा पुलिस थाना में दी गई । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक निलेश पंचेश्वर का शव उतारकर उसकी पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आत्महत्या के कारणो की जांच शुरू कर दी है। 8 औषधि निरीक्षक बालाघाट शरद कुमार जैन द्वारा जिले में स्थित मेडिकल स्टोर्स की नियमित जाँच के दौरान पांच मेडिकल स्टोर्स में विभिन्न प्रकार की अनियमिततायें पाई गई है। इस पर औषधि प्राधिकारी बालाघाट द्वारा इन दवा दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है नोटिस पर अनियमित्तता होने पर उनका स्वीकृत औषधि विक्रय लाइसेंस को निलंबित या निरस्त करने का नोटिस जारी किया गया है। दुकान के संचालको को सात दिवस के अन्दर जबाब प्रस्तुत करने कहा गया है । 9 आगामी समय में होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए नगर पालिका बालाघाट, मलाजखंड एवं नगर पंचायत लांजी के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण किया जाना है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने इन नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण के लिए तिथि निर्धारित कर आरक्षण की कार्यवाही करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर दिये है। 10 बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे ने भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत खान प्रबंधक भरवेली को आदेशित किया है । भरवेली खान के अंडरग्राउंड कर्मचारी अशोक राउत एवं सुखदास के वेतन से प्रतिमाह १५-१५ सौ रुपये की राशि अपनी मां बसंती बाई राउत के बैंक खाते में जमा करायें। भरवेली निवासी बसंती बाई ने एसडीएम कोर्ट में आवेदन किया था कि उसके दोनों बेटे उसका पालन पोषण नहीं कर रहे है। जबकि उसके दोनों पुत्र अशोक राउत एवं सुखदास राउत भरवेली खान में अंडरग्राउंड कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। 11 प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को बारिश की स्थिति को देखते हुये खैरलांजी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और समय रहते ही बाढ़ से बचने के लिये आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये।