1 कन्या छात्रावास की करीब दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार भोजन सही नहीं मिलने का लगाया आरोप 2 फर्जी कंपनियों के नाम पर दवाईयों का कारोबार 3 नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कारावास बालाघाट के गोंगलई स्थित कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा भोजन सही नहीं मिलने व मूलभूत सुविधाओं का पर्याप्त लाभ नहीं मिलने को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया । आंदोलन के बाद देर शाम करीब दो दर्जन से अधिक छात्राओं की तबियत बिगडऩे पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बीमार छात्राओं को एबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीमार बच्चों में कक्षा 6वीं की छात्रा देवकी उइके आरती मरावी मौसम पुसाम आंचल मरकाम रीना मेरावी एकवंती टेकाम कक्षा 7 वीं की छात्रा मिनेश्वरी मेरावी आरती उइके रेवंती धुर्वे साधना उइके अंजली उइके प्रीति उमरे व कक्षा 8 वीं की छात्रा सावित्री धुर्वे रीभा मरकाम अंजू परते महिमा मेरावी प्राची धुर्वे प्रिंसी वरकड़े पलक उईके स्वाति उइके सहित अन्य शामिल है। औषधियों के निर्माण और उनकी मार्केटिंग का कारोबार बालाघाट जिले में लम्बे अरसे से चल रहा है औषधियों के कारोबार की वैधानिकता के संबंध में निरीक्षण का अधिकार औषधी प्रशासन को सौंपा गया है लेकिन औषधी निरीक्षक की सांठगांठ और उसके संरक्षण में किया जा रहा है।औषधियों की पैकिंग तथा गोलियों के पत्तों पर जो पता दर्शाया गया है वह संबंधित स्थान पर है ही नही। इस बात का खुलासा दर्शाया गये पते पर भेजे गये पत्र की डिलीवरी ना होने तथा डाक विभाग द्वारा इस टीप के साथ पत्र लौटा दिया गया की तलाश किया गया प्राप्तकर्ता का पता नही चला डाक विभाग द्वारा प्राप्तकर्ता फर्म की तलाश दर्शाये गये निरंतर 4 दिनों तक की गई थी।इन विसंगतियों के चलते यह स्पष्ट हो गया है की शिको फार्मा नामक औषधी निर्माण तथा मार्केटिंग करने वाली फर्म जिसका पता प्लाट नंबर 55 वल्लभ भाई पटेल वार्ड सम्राट नगर 481331 दर्शाया गया है वह फर्जी है।इस मामले से जुड़ी जानकारी औषधि प्रशासन जिला प्रशासन के संज्ञान में लाई गई तथा समाचारों के माध्यम से भी जन सामान्य में फर्जी फर्म द्वारा दवाईयों का निर्माण एवं उसकी मार्केटिंग किये जाने बाबत जानकारी प्रचारित की गई लेकिन इस संबंध में कोई जांच नहीं की गई। इस कारोबार में जो लोग संलिप्त है उनका सत्ता पक्ष से संबंध है और दबाव के चलते इस मामले की जांच करने में कोई आगे नही आना चाहता। माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने थाना चांगोटोला के आरोपी इत्तूलाल पिता भोला वंशकार निवासी गुडरूटोला थाना चांगोटोला को धारा 373 1 भादवि पाक्सो एक्ट में आजीवन कारावास एवं 10000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। इस संबंध में सहाएक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विमल सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि 30 जुलाई को रात करीब 10बजे अभियोक्त्री घर से बिना बताये पड़ोस में चली गई थी। तलाश करने पर इत्तूलाल वंशकार के घर में मिली। अभियोक्त्री से पूछताछ करने पर उसने बताई कि वह सामने वाले कमरे में सोई हुई थी। उसके माता-पिता अंदर वाले कमरे में सोये थे। आरोपी इत्तूलाल उसके घर पर आया और उसे आवाज दिया। उसने दरवाजा खोली तो आरोपी ने उससे कहा कि उसके मोबाईल में आवाज नही आ रही है। अभियोक्त्री ने उसका मोबाइल ठीक कर दिया तब आरोपी ने उसको बहला-फुसलाकर अपने घर पर ले गया। हाथ पकड़कर खीचकर उसका मुंह दबा दिया और घर का दरवाजा बंद कर दिया और अभियोक्त्री के साथ बलात्कार किया। हर घर तिरंगा अभियान के लिए बिरसा में निकाली गई रैली खुर्सीटोला एवं वालेगांव में छात्र-छात्राओं को दिलायी गई शपथ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बालाघाट जिले में भी 11 से 15 अगसत तक हर घर तिरंगा अभियान में हर घर में तिरंगा झंडा लगाने के लिए आम जन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 जुलाई को बिरसा में माडल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई और लांजी विकासखंड के ग्राम खुर्सीटोला एवं वालेगांव में स्कूली छात्र-छात्राओं को अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने की शपथ दिलायी गई। पांच केन्द्रों की एएनएम का वेतन रोकने के निर्देश बैठक में गर्भवती माताओं के पंजीयन के समीक्षा में पाया गया कि चालू वर्ष में जिले में 45 हजार 643 गर्भवती माताओं के पंजीयन एवं प्रसव के पूर्व उनके चार चेकअप का लक्ष्य दिया गया है। माह अप्रैल से जून तक 11 हजार 411 गर्भवती माताओं के पंजीयन के लक्ष्य के विरूद्ध 8408 माताओं का पंजीयन किया गया है। गर्भवती माताओं के पंजीयन में बालाघाट विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नाहरवानी, हीरापुर, भरवेली, लामता एवं टिटवा के केन्द्र की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गई। इसके लिए इन केन्द्रों की एएनएम का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। पंजीकृत गर्भवती माताओं के प्रसव के पूर्व चार चेकअप में विकासखंड बिरसा कटंगी बैहर बालाघाट एवं परसवाड़ा की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गई। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित इन स्थानों के बीएमओ का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। बैठक में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खखार जांच के लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम कुष्ठ उन्मूलन टीकाकरण कार्यक्रम अंधत्व निवारण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों की सेवाओं को दुरूस्त रखने एवं उसके बेड खाली नहीं रखने के निर्देश दिये गये। हर घर तिरंगा अभियान में हम फाउंडेशन ने कलेक्टर को सौंपी ५००० रुपये की राशि बालाघाट जिले में 11 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग के लिए स्वयं सेवी संस्थायें भी आगे आ रही है। इसी कड़ी में 21 जुलाई को हम फाउंडेशन बालाघाट के सदस्यों ने अपने सक्रिय साथियों के साथ जिले के अध्यक्ष यूनुस खान के नेतृत्व में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से जिले के अध्यक्ष यूनुस खान पप्पा भाई शाखा के अध्यक्ष आनंद दुबे शाखा के उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता सीता राम लिल्हारे सुरेश टांक सरिता पिल्लई बिल्किस शेख प्रेमलता गुप्ता प्रेरणा मेंनधेकर तनु वामनकर चीनू जैन आकिल यूनुस खान हाजी फारुख अजय ऊके एडवोकेट जितेंद्र जैन रूबी अली शरद सोनी रवि राठौर दीपक चचाने नितेश सतीश राठौर लव उमरे कुश उमरे देवेंद्र सिंह गंधुपे शामिल हुए । हम फाउंडेशन भारत एक सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं रचनात्मक क्षेत्रों में काम करने वाली संस्था है ।