खेल
08-Feb-2020

1 मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के अर्द्धशतकों से न्यूजीलैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरे इंटरनेशनल वनडे मैच में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए। रॉस टेलर 74 और मार्क चेपमैन 25 रन बनाकर नाबाद रहे। 2 41 बार की चौंपियन मुंबई की टीम शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी 2020 टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सौराष्ट्र और मुंबई के बीच यहां खेला गया मुकाबला मैच के चौथे और अंतिम दिन ड्रॉ हुआ, लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र को 3 अंक मिले, जबकि मुंबई को एक अंक मिला। 3 कोरोनावायरस के कहर का असर खेलों पर भी दिखने लगा है. भारतीय महिला टीम ने कोरोनावायरस के कारण सोमवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशियाई चौम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया. पुरुष टीम हालांकि इस टूर्नामेंट में खेलेगी. 4 दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों के मेलबर्न में होने वाले मैच का इंतजार अब खत्म होने को है. रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में होने वाले इस मैच की टीमों का ऐलान कर दिया गया है. पोंटिंग की कप्तानी में ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, वसीम अकरम और ब्रेट ली की टीम उतरेगी. इसके कोच सचिन तेंदुलकर होंगे. दूसरी टीम में गिलक्रिस्ट की अगुवाई में शेन वॉटसन, एंड्रयू साइमंड्स, युवराज सिंह और कर्टनी वॉल्श जैसे खिलाड़ी खेलेंगे. 5 भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है जबकि बांग्लादेश ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।


खबरें और भी हैं