जयपुर में बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या जयपुर में एक 22 साल के युवक की सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। होटल कर्मचारी युवक को तब तक मारता रहा, जब तक उसकी जान नहीं निकली। होटल कर्मचारियों ने युवक को बचाने आए दोस्तों से भी मारपीट की। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। वीडियो में होटल कर्मचारी बेरहमी से युवक को मारते नजर आ रहे हैं। बाइक को घसीटता ले गया ट्रेलर ओवरलोड बजरी से भरे ट्रेलर के चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जोधपुर में बुधवार सुबह करीब 7 बजे सूरसागर के समीप कालीबेरी नंदलाव के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि बजरी से लदा एक ट्रेलर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। पास में चल रही एक बाइक इसकी चपेट में आ गई। बजरी में दबने से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में ट्रेलर तीनों को करीब 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया। कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर श्रीनगर के नौगाम इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और इनके पास से कई खतरनाक विस्फोटक, हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई भागलपुर में मंगलवार को आक्रोशित भीड़ का क्रूर चेहरा सामने आया। आक्रोशित लोगों ने एक चोर की पोल मर बांधकर जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर ठाकुबड़ी के पास का है। साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसे पोल में रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई की। सेंसेक्स 1039 पॉइंट्स बढ़कर 56816 पर बंद कल की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार अच्छी खासी तेजी में रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,039 पॉइंट्स (1.86%) ऊपर 56,816 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 312 अंक (1.87%) की बढ़त के साथ 16,975 पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयर ने बाजार को भरपूर सपोर्ट किया।