सीहोर जिले के इछावर थाना अंतर्गत ग्राम झालकी में पंच चुनाव में जीत के बाद जीते हुए प्रत्याशी और हारे हुए प्रत्याशियो के समर्थक में जमकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर एक दूसरे पर दोनों ही पक्षों ने पत्थरबाजी की करीब 20 मिनट तक दोनों ने ही पक्ष ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाए.. पत्थर बाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पत्थरबाजी में करीब 2 लोगों को चोटें आई हैं... मिली जानकारी के मुताबिक जिले के इछावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम झालकी में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.. वायरल वीडियो के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वहीं इस पूरे घटनाक्रम में करीब 2 लोग घायल हो गए हैं।