18 राज्यों में फैला कोरोना का नया स्ट्रेन देश के 18 राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन फैल गया है। ये स्ट्रेन यूके, साउथ अफ्रीका और ब्राजील से आए हैं। इसके अब तक 194 मामले सामने आ चुके हैं। केद्र सरकार ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए इन सभी 18 राज्यों की निगरानी शुरू कर दी है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने इन राज्यों से नए स्ट्रेन से जुड़े मरीजों की जानकारी और उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पूछा है। MSME और StartUps से आत्मनिर्भर बनेगा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फाइनेंशियल सर्विसेज के पहलुओं पर चर्चा की। पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत किसानों से, कृषि उत्पादों को बेहतर बनाने वाली इकाइयों से, MSMEs से और स्टार्टअप्स से बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सिर्फ बड़े उद्योगों या बड़े शहरों से नहीं बल्कि गांव में, छोटे शहरों में छोटे-छोटे उद्यमियों के, सामान्य भारतीयों के परिश्रम से बनेगा। पीएम मोदी ने गुलमर्ग खेलो इंडिया विंटर गेम्स का किया शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का वर्चुअल मोड से उद्घाटन किया। इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से 1200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलों इंडिया के तहत हर जिले में एक सेंटर विकसित किया जाएगा। बनाएंगे अपनी राजनीतिक पार्टी तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को 93वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच सिंघु बॉर्डर से एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें निहंग सिख नेता बाबा राज सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि जो आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा उसकी पंजाब में फिल्म नहीं बनने देंगे। उसे पंजाब में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि अब उन्हें देश की किसी भी पार्टी पर भरोसा नहीं है, इसलिए एक नई पार्टी बनाई जाएगी। इसमें सभी किसान मजदूर शामिल होंगे। अगला प्रधानमंत्री किसान होगा और राष्ट्रपति मजदूर। बंगाल समेत पांच राज्यों में आज चुनाव का एलान संभव आज यानी शुक्रवार को शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। इस दौरान पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में चुनाव का एलान हो सकता है। बता दें कि पश्चिम बंगाल,असम के अलावा केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। तारीखों का एलान होते ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। कोरोना में 1213 पदों पर भर्ती का संकट कोरोना जैसी आपदा में सेना की एक तरकीब बेरोजगार युवकों के लिए अवसर बनकर आयी। महाराष्ट्र के नासिक रोड स्थित सेना के आर्टी सेंटर में यूनिट हेड क्वार्टर कोटा (यूएचक्यू) के तहत होने वाली भर्ती रैली को दो बार टाला गया। कोरोना के कारण महाराष्ट्र सरकार भर्ती रैली की अनुमति नहीं दे रही थी। इसके चलते 31 मार्च 2021 से पहले आर्टी सेंटर के लिए आवंटित 1213 पदों के सरेंडर होने की आशंका बढ़ गयी। सेना ने पदों को सरेंडर होने से बचाने के लिए भर्ती स्थल ही बदल दिया। सेना ने महाराष्ट्र के नासिक रोड की यूएचक्यू की यह भर्ती रैली अब आर्टी सेंटर हैदराबाद में शिफ्ट कर दी है। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने नासिक रोड की जगह हैदराबाद में यह रैली आयोजित करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं कोयला घोटाले में फंसी ममता सरकार पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले की आंच अब व्यापारियों, अफसरों और तृणमूल नेताओं तक पहुंच गई है। CBI और ED ने शुक्रवार को तृणमूल के करीबी बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापे मारे। ये छापे साउथ कोलकाता, आसनसोल स्थित घर और दफ्तरों पर मारे गए हैं। एजेंसियों ने 15 जगहों पर छापा मारा है। जांच में सामने आया है कि कोयला तस्करी के दौरान कई अफसरों और नेताओं ने घूस भी ली थी। अपने ही बम से मारा गया नक्सली छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों को उड़ाने के लिए बम लगा रहे थे नक्सली, ब्लास्ट हुआ तो पेड़ पर लटके मिले चीथड़े कांकेर के आमाबेड़ा में एक नक्सली के शव के चीथड़े पेड़ पर लटके मिले। साजिश तो सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी, लेकिन शिकार खुद नक्सली हो गए। बम लगाते वक्त ब्लास्ट हुआ और एक नक्सली की मौत हो गई। दो घायल हैं। केरल में भारी मात्रा में विस्फोटक मिले केरल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक महिला पैसेंजर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। कोझिकोड़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला के पास से 100 जिलेटिन की छड़ें और 350 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। इतना विस्फोटक मिलने के बाद बड़े धमाकों की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता, पर अभी तक अधिकारियों ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। छाएगा क्रिकेट का रोमांच अगले महीने शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए इंडिया लिजेंड्स टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 12 खिलाड़ियों का नाम हैं। सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड लिजेंड्स के खिलाड़ी आज शाम को रायपुर पहुंच रहे हैं। सीरीज के सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने हैं।