क्षेत्रीय
04-Jun-2020

1 जिले में गुरुवार को एक और कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है जिसके बाद अब कोरोना पाजिटिवों की संख्या बढ़कर 16 हो चुकी है। जानकारी के अनुसार भेजे गए 169 सैंपल मे से 72 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 70 रिपोर्ट निगेटिव, 1 फेल और 1 रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि पाजिटिव व्यक्ति चेन्नई से आया था युवक सेल्टर होम में था वर्तमान में जिला अस्पताल में पहले से ही आइसोलेशन में है। इस नए व्यक्ति सहित अब जिले में 11 सक्रिय कोरोना मामले हैं। जबकि चार कोरोना पाजिटिव ठीक होकर घर जा चुके हैँ और एक की मौत हो चुकी है। वहीं हास्पिटल में आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 43 है और नए भेजे गए सैंपलों को मिलाकर अब तक कुल 142 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 2 होम क्वरांटाइन के आदेश का उल्ल्ंाघन किया तो पहले दो हजार रुपए जुर्माना लगेगा। फिर भी नहीं माना तो तत्काल क्वरांटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने मप्र पब्लिक हेल्थ अधिनियम 1949 मध्यप्रदेश एपीडेमिक डिजीज कोविड 19 विनियमन 2020 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट अधिनियम 2005 के नियमों के अंतर्गत उक्त आदेश गुरूवार को जारी किए हैं। 3 नमरू शिवाय अरजरिया के जबलपुर स्थानांतरण के बाद खाली हुआ संयुक्त कलेक्टर के पद को मप्र सामान्य प्रशासन विभाग ने छिंदवाड़ा निगम आयुक्त राजेश शाही से भर दिया लेकिन निगम छिंदवाड़ा का पदभार संभाले हुए एडीएम राजेश शाही की जिम्मेदारियां कम नहीं हुई हैं। उन्हे अभी भी निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त के रूप में काम देखना पड़ रहा है। दरअसल संयुक्त कलेक्टर के रूप में स्थानांतरण के बाद अटकले जोर पकडने लगी थी कि निगम में अब कोई आयुक्त नहीं है। सहायक आयुक्त आरएस बाथम ने बताया कि जब तक कोई अन्य अधिकारी निगम आयुक्त का चार्ज नहीं संभालते तब तक श्री शाही निगम आयुक्त रहेंगे। 4 जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में मरीजों की जांच करना शुरू हो चुका है। ऐसे में गायनोलॉजी ओपीडी सहित पुलिस चौकी, आकस्मिक चिकित्सा विभाग सहित कई विभाग शिफ्ट हो गए।परंतु यहां अभी तक यूरिनल के लिए बनाए गए शौचालयों में ताला ही लगा है।न तो पुरूष स्टाफ के शौचालयों के ताले खुले और न ही महिला स्टाफ के लिए तय शौचालयों के ताले खुले। सबसे खास बात तो यह है कि मरीजों के लिए कोई यूरिनल की व्यवस्था नहीं बनाई गई जबकि गायनोंलाजी विभाग के सामने ही प्रतिदिन दर्जनों महिलाओं को ग्लूकोज पिलाकर बैठा दिया जाता है। महिला मरीजों को अब भी गेट नंबर तीन के पास बने सुलभ शौचालय जाना पड़ता है। जो कि पुरानी गायनो विभाग के बेहद नजदीक है। 5 विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही घने बादल छाए रहे. दिन भर बरसात होती रही .बारिश की वजह से जनजीवन रुक सा गया. रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा .अचानक आए मौसम में बदलाव को लेकर गर्मी पूरी तरह समाप्त होती महसूस की गई . पंखे कूलर दिनभर बंद रहे । बरसात के साथ ठंड हवाओं का झोका भी चलता रहा. जिसके कारण तापमान में अत्यधिक गिरावट दर्ज की गई . मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में हो रही बरसात चक्रवात निसर्ग के कारण हो रही है मानसून अभी प्रारंभ नहीं हुआ है अचानक मौसम ने करवट ली है जिसके कारण क्षेत्र में वर्षा ऋतु जैसा वातावरण नजर आ रहा है । 6 मोहखेड में गुरुवार को सौंसर के नवागत एसडीएम दीपक वैध ने चार्ज लेने के दूसरे दिन सबसे पहले मोहखेड पहुंचे। यहां पर उन्होंने अस्पताल, कोरोनटाइन सेंटर,कंटेनन की जगहो का निरीक्षण करने पर उन्होंने वहां पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर मोहखेड तहसीलदार दिनेश उइके,बीएमओ डा.केएस बजाज,आरआई लोकचंद पटले,मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले कोरोना महामारी संक्रमण से नगर की सुरक्षा व्यवस्था है. खरीदी केंद्र में गेंहू उठाव को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण दरम्यान पायी गई कमियों को लेकर उन्होंने अपने वरिष्ठों को अवगत कराया गया। ब्रेक 7 मंडी में अव्यवस्थाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंडी में कई बार व्यवस्थाओं के नाकाम होने के कारण व्यापारी संघ को व्यवस्थाओं के पुनर्स्थापन के लिए निर्णय लेने पड़ते हैं। ऐसे ही शहर की कुसमेली मंडी में बारिश, ट्रकों की कमी और अव्यवस्थाओं के कारण छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने शुक्रवार को काम बंद रखने का निर्णय लिया। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार तीन दिनों में खरीदी केन्द्रों का काम हो जाएगा तो उन्हे ट्रकों की उपलब्धता होने लगेगी। मंडी में अनाज का उठाव नहीं होने से सोसल डिस्टेंसिंग भी मेंटेंन नहीं हो पा रही थी जिसके कारण काम बंद किया गया है। गौरतलब है कि शहर में खरीदी केन्द्रों में अनाज का उठाव नहीं हो पाने के क ारण ट्रकों को जिला प्रशासन ने केन्द्रों से उठाव करने के लिए निर्देश दिए हैं। जिससे मंडी से व्यापारियों का अनाज नहीं लोड हो रहा है। माल जाम हो चुका है। 8 ब्लाक कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुचकर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा । उनका कहाना है कि किसानों को फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है इसके अलावा किसानों की कर्जमाफी के लिए शिवराज सरकार कुछ नहीं कर रही है बल्कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार द्लारा शुरु की गई कर्जमाफी योजना पर शिवराज राजनीति कर रहे है। 9 छिंदवाडा-नागपुर हाइवे मार्ग पर हर मिनट में दौड रहे तीव्र रफ्तार ट्रक समेत भारी वाहन की आवाजाही से लोग परेशान हो गये.ऐसा ही नजारा मोहखेड विकासखण्ड के उमरानाला में है जहा पर रहागीरो को सड़क पार करना मुश्किल हो गया है.वही क्षेत्रवासियों ने स्थानीय उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम बघेल से उमरानाला के दोनो ओर बेरीकेट्स लगाने की मांग की है जिससे वाहनो की तीव्र गति विराम लग सके । 10 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी व्यापार और छोटे उद्योग बंद है. जिसके कारण लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वही आज कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के समय वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को 1 हजार रुपए अतिरिक्त देने की बात कही थी, जो अभी तक उन लोगों को नहीं मिली है. जिसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज के नाम छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. 11 ग्राम पंचायत चिखलार के ग्राम सिलिटिया में लोगो का पैदल चलना दूभर हो रहा है । यहां अभी तक सड़क नही बन पाई है । इस स़ड़क का काम पिछले 5 माह से शुरु हो गया है लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर उनके द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है ।परंतु अभी तक उच्चस्तर पर अधिकारीयो द्वारा कोई कार्यवाही नही हो रही है । 12 12 वी के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने को लेकर आज महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ब्रेक 13 मुस्लिम समाज द्वारा जमीयत उलेमा हिंद और इदारा मस्जिद के सहयोग से सिटी कोतवाली में सीएसपी अशोक तिवारी की उपस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों, सैनिटेशन कर्मचारियों, पुलिस कर्मी, मीडियाकर्मी और अन्य आपात सेवा प्रदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया और सम्मान स्वरूप ईद की मुबारकबाद देते हुए ईदी के रूप में फेस शील्ड और सूखे मेवे की किट दी गई। 14 बिजली विभाग का सोनाखार फीडर लोगों को सिर्फ ठंड के दिनों में ही बिजली नियमित दे पाता है। गर्मी में अधिक लोड से बिजली बंद हो जाती है, तो मानसूनी मौसम में बारिश के कारण बिजली सप्लाई नहीं होती। विभाग मानसून प्री मेंटनेंस एवं मानसून पोस्ट मेंटनेंस के लिए लाखों रुपए खर्च करता है लेकिन जब भी मानसून की आमद होती है तो बिजली बंद करनी ही पडती ही है। फाल्ट आ ही जाता है। पिछले तीन दिनों से मानसून जैसे हालात बने हुए है ऐसे में जैसे ही मामूली बारिश होती है वैसे ही सोनाखार फीडर में फाल्ट आ जाता है और तत्काल बिजली बंद हो जाती है। दो जून की सुबह चार बजे हल्की बारिश से बिजली बंद हुई तो वही 3 जून की शाम भी कई बार बिजली बंद हुई। जब चार जून को भी बारिश का माहोल बना तो भी बिजली की सप्लाई करीब करीब पूरे दिन ही बंद रही। 15 रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए जिला न्यायालय में बार रूम में अधिवक्ताओ के लिए ऑटोमेटिक हेंड सेनेटाईअजर मशीन लगाई गई है जिससे अब अधिवक्ताओ को भी सुविधा का लाभ प्राप्त होगा और वे कोरोना महामारी से बच सकेंगे। 16 बुधवार को संयुक्त रूप से खनिज,राजस्व एवम पुलिस अमले द्वारा सौसर तहसील में सावंगा,लोधिखेड़ा, बेरडी, हिवड़ा, सायरा,परतापुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया।भ्रमण दौरान 1 डम्पर को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुये जप्त कर पुलिस चौकी रेमंड में रखा गया एवम खनिज विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया। 17 5 जून,को, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री राम नाम सेवा समिति द्वारा हमेशा की तरह पर्यावरण सरंक्षण हेतु..रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सार्वजनिक नलों में टोटी सहित पौधरोपण किया जाएगा। समिति के फाउंडर,, राज साहू द्वारा बताया गया की, आज वृक्षारोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग , जंगल , तालाब आदि की बहुत ही आवश्यकता है समिति द्वारा 51 रेन वाटर हार्वेस्टिंग का संकल्प एवं 101 वृक्षारोपण का संकल्प लेकर इस कार्य को अति शीघ्र पूर्ण किया जा रहा है, । 18 ग्राम रामाकोना के शिक्षा एक प्रयास फाउंडेशन के फाउंडर, पर्यावरण प्रेमी प्रवीण रामभाऊ खंडाईत और उनकी धर्मपत्नी कीर्ति खंडाईत ने अपनी शादी की सातवीं वर्षगांठ पर सात पौधे लगाकर समाज मे एक संदेश दिया, इसके पूर्व भी प्रवीण ने अपने जन्मदिन पर भी 11 पौधे लगाए थे । वृक्षारोपण गुरुकुल विद्या निकेतन स्कूल रामाकोना के परिसर में किया गया।


खबरें और भी हैं