क्षेत्रीय
22-Mar-2023

चैत्र नवरात्रा प्रांरभ माता मंदिरो मे भक्तो की रही भीड़ विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल ने नगर में निकाली विशाल भगवा बाईक रैली महाराष्ट्रीयन परिवारों ने परंपरानुसार मनाया गुढ़ी पाड़वा हिंदू मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्र का प्रारंभ हो गया है। चैत्र नवरात्र पर माता रानी की आराधना पूरे नौ दिन की जाएगी। चैत्र नवरात्र के लिए देवी मंदिरों में आकर्षक साज.सज्जा की गई है। साथ ही देवी मंदिरों में मनोकामना कर दीप प्रज्ज्वलित किए गए।वही नगर के कालीपाठ मंदिर त्रिपुर सुंदरी मंदिर हनुमान चौक दुर्गा मंदिर दुर्गा मंदिर सांई मंदिर रोड सहित देवी मंदिरो में मनोकामना कलश रखे गए है। मंदिरों के साथ घरों में भी मां की जोत और ज्वारे रखे जाते है। चैत्र नवरात्र की सुबह से ही मंदिरों में मां देवी के दर्शनार्थ भक्तों की भीड़ लगी रही और भक्तों ने पहुंचकर श्रद्वा आस्था और विश्वास के साथ देवी मंदिरों में माथा टेक कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र प्रतिपदा हिन्दु नव वर्ष धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल द्वारा गोंदिया रोड स्थित नये श्रीराम मंदिर से दोपहर ३ बजे विशाल भगवा बाईक रैली निकाली गई। रैली डीजे के धुनों के साथ जय श्रीराम जयकारा वीर बजरंगी की जयघोष के साथ नगर के प्रमुख मार्गो व विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुये वापस श्रीराम मंदिर पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान कालीपुतली चौक में हाईमास्क लाईट के पोल पर विशाल भगवा ध्वज फहराया गया। रैली में बड़ी सं या में हिन्दु संगठन के पदाधिकारी व युवा शामिल रहे। चैत्र प्रतिपदा नव संवत्सर से प्रारंभ होने वाले गुढ़ी पाड़वा का पर्व महाराष्ट्रीय परिवारों ने परंपरानुसार हर्षोल्लास से आस्थापूर्वक मनाया। घर की छत पर गुढ़ी फहराकर परिजनों ने पूजा अर्चना की और एक दूसरे को गुढ़ी पड़वा की बधाई दी। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पाड़वा का पर्व मनाया जाता है। इस दिन से ही हिन्दू नव वर्ष आरंभ होता है। गुढ़ी का अर्थ है विजय पताका। कहा जाता है कि इसी दिन ब्र हाजी ने सृष्टि का निर्माण किया था। मलाजखंड के अंतर्गत एस एम एस कॉम्पनि में अंडर ग्राउंड में काम कर रहे ग्रेबियल हरपाल नामक मजदूर की मौत सुरंग की दीवाल गिर जाने से हो गई है। वही चार मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए बिरसा चिकित्सालय लाया गया जहां पर आमजनो के द्वारा चक्काजाम कर दिया गया इस संबध मे मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सूरज ब्रम्हे ने इस घटना की सी बी आई जांच की मांग करते हुवे दुर्घटना में मृतक ग्रेबियल हरपाल के परिवार को मुआवजा के रूप में ५० लाख रुपिया और परिवार के एक सदस्य को मलाजखंड कॉपर माइन्स में नौकरी दिया जाये साथ ही दुर्घटना में घायलोन को २५-२५ लाख रूपए दिया जाने की मांग की है मानसिक विक्षिप्त प्यारे बाबा नगर में सफेद दाढ़ी में अक्सर एक शक्स घूमा करता था। जिसे लोगों ने कम ही मांगते देखा लेकिन अक्सर वह उसी के पास जाता था जिससे शायद उसे उम्मीद रहती थी। जिसे लोग प्यार से प्यारे बाबा कहा करते थे जिसका शव काली पुतली चौक में नुक्कड़ के सामने सडक़ पर मृत हालत में मिला। जिसकी सूचना नुक्कड़ के सामने स्थित दुकान संचालक श्याम मंगलानी ने १०० डायल को दी। पुलिस ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी परिजनों ने मृतक के शव को शव पंचनामा के बाद अंतिम संस्कार के लिए लेकर गये।


खबरें और भी हैं