उर्फी ने उतारा ब्रा और टॉप ब्रा और टॉप उतार.. फूल चिपकाए दिखीं Urfi Javed, एक्ट्रेस उर्फी जावेद यूं तो अपने अतरंगी आउटफिट्स और बोल्ड फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अपने नए वीडियो में तो उर्फी ना टॉप पहने नजर आ रही हैं और ना ही ब्रा या ब्रालेट में, बल्कि इस बार उर्फी ने अपने लुक के साथ कुछ अलग ही एक्सपेरिमेंट किया है. उर्फी ने ना टॉप पहना है और ना कोई ब्रा या ब्रालेट, बल्कि नए लुक में तो उर्फी जावेद सिर्फ न्यूड कलर के शॉर्ट के साथ अपर बॉडी पर फूल लगाए हुए दिखाई दे रहे है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) के इस वीडियो को महज 3 घंटे में ही 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- फूल अच्छे से चिपका रहे, वरना मामला खराब हो सकता है। एक शख्स बोला- क्या मैं एक फूल चुन सकता हूं। एक ने कहा- फूल गिर गया तो। एक बोला- सुधर जाओ बहन! अभी भी वक्त है। एक ने कहा- आज तो तुमने कुछ ज्यादा ही कपड़े पहन लिए। एक बोला- फ्लावर्स हटा दो फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे। भारती सिंह ने शेयर की पहली फोटो टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में पहली बार मां बनी हैं. कॉमेडियन ने 3 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है. डिलीवरी के 12 दिन बाद भारती फिर से काम पर वापस भी लौट गई हैं जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. वहीं इसी बीच भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ एक बड़ी प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में भारती ने अपने लाडले का चेहरा तो नहीं दिखाया है, लेकिन वो उन्हें सीने से लगाए दिख रही हैं. सिंगर को करना पड़ा मुसीबतों का सामना सिंगर अंकित तिवारी को उस समय मुसीबतों का सामना करना पड़ा जब वो दिल्ली के होटल में अपने परिवार के साथ ठहरे थे। अंकित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के एक 5 स्टार होटल 'होटल रॉयल प्लाजा' के अपने बुरे एक्सपीरियंस के बारे में बातया है। सिंगर ने वीडियों के माध्यम से काफी चौंकाने वाली बात कही। सिंगर का कहना है कि उनके और उनके परिवार के साथ होटल स्टाफ ने काफी बुरा बर्ताव किया। उनकी बेटी को होटल स्टाफ द्वारा खाना तक नहीं दिया गया।