क्षेत्रीय
07-Aug-2020

शुक्रवार को बड़वानी के पलसूद में सरेआम पुलिस द्वारा एक दुकानदार की बर्बरता से पिटाई की गई| दरअसल, पलसूद के वार्ड क्रमांक - 15 में रहने वाला प्रेम सिंह सिकलीगर पुरानी पुलिस चौकी के पास ताला-चाबी की दुकान लगाता है। गुरुवार शाम को पुलिस बिना मास्क के घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही थी। जिस समय पुलिस इस क्षेत्र में गश्ती करते हुए पहुंची प्रेम सिंह अपना सामान समेटकर बाइक से घर की ओर रवाना हो रहा था। पुलिस ने उससे गाड़ी के कागज मांगे। कागज नहीं होने पर उन्होंने चालन के 250 रुपए मांगे। इस पर प्रेम सिंह ने कहा कि उसने दिनभर में 200 रुपए ही कमाए हैं। 250 रुपए कहां से दूं। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। जिसका वी़डियो वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है| सिख युवकों से पिटाई मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है| मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि सिखों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी|


खबरें और भी हैं