क्षेत्रीय
20-Jun-2023

जबलपुर में अपने दफ्तर में युवती को गोली मारने के आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी जिसे आज अंधमूक बायपास के पास से गिरफ्तार किया गया है... आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली गई है जबकि उसके दफ्तर का सीसीटीवी रिकॉर्ड गायब है.. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी से उसके दफ्तर के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद सुबूतों के आधार पर कार्यवाई की जाएगी जबलपुर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित किये जा रहे देश के मुख्य कार्यक्रम की आज सुबह गैरिसन ग्राउंड में रिहर्सल की गई । परम पूज्य सद्गुरु श्री 1008 ब्रह्मलीन बाबा मोहन दास जी की पुण्यतिथि एवं वार्षिक महोत्सव पर मुख्य आयोजन 27 जून 2023 को संत समागम विशेष गरिमयी उपस्थिति में परम पूज्य श्री अनिरुद्धाचार्यजी महाराज श्री धाम वृंदावन (गौरी गोपाल आश्रम) वाले जी का नगर आगमन होने जा रहा है। उनके मुखारविंद से सत्संग और प्रवचन की रस धारा में संस्कारधानी को बड़े ही भक्ति भाव से रसपान कराएंगे हिन्दू धर्म में सोलह संस्कारों (षोडश संस्कार) का उल्लेख किया जाता है जो मानव को उसके गर्भाधान संस्कार से लेकर अन्त्येष्टि क्रिया तक किए जाते हैं। इनमें से विवाह यज्ञोपवीत इत्यादि संस्कार बड़े धूमधाम से मनाये जाते हैं। वर्तमान समय में सनातन धर्म या हिन्दू धर्म के अनुयायी में गर्भाधान से मृत्यु तक १६ संस्कार होते है। प्राचीन काल में प्रत्येक कार्य संस्कार से आरम्भ होता था। उस समय संस्कारों की संख्या भी लगभग अड़तालीस थी। जैसे-जैसे समय बदलता गया तथा व्यस्तता बढती गई तो कुछ संस्कार स्वतः विलुप्त हो गये। इस प्रकार समयानुसार संशोधित होकर संस्कारों की संख्या निर्धारित होती गई। जबलपुर में कल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन किया जाएगा इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में रहेंगे और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सामूहिक योग करेंगे मध्यप्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर का अंतर्राष्ट्रीय 9 वां योग दिवस कार्यक्रम होना है इसमें देश के उपराष्ट्रपति राज्यपाल सहित कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे जबलपुर में 21 जून को होने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपराष्ट्रपति की डियूटी में महिला पुलिस से मोहन रजक नामक पुलिस आरक्षक द्वारा मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है. महिला पुलिस आरक्षक द्वारा इसकी शिकायत के बाद जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया है और उसकी केंट थाने में FIR दर्ज कराई है


खबरें और भी हैं