क्षेत्रीय
10-Apr-2023

इण्डेन गैस एजेंसी में फर्जी लूट! सौंसर की इण्डेन गैस एजेंसी में काम करने वाले कैशियर अरविंद बाल्मीकि ने लूट की फर्जी कहानी बनाकर एजेंसी से 7 लाख 77 हजार रुपए गायब कर लिए। कैशियर ने इस मामले में अपने साथ लूट होने की घटना का जिक्र किया। उसने बताया कि अज्ञात लुटेरों के द्वारा उसे रस्सी में बांधकर एजेंसी से नगदी रकम लूट ली गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई वारदात के बाद जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में लूट की फर्जी कहानी बनाने वाले कैशियर अरविंद वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अरविंद के द्वारा ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी रची। जल संसाधन कार्यालय में धरने पर बैठे ग्रामीण सरपा नदी हवेली मोहगांव के ग्रामीण आज जल संसाधन कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होने पर धरना दे दिया। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें डूब का मुआवजा नहीं मिला है लगातार दफ्तर के चक्कर काटने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा हैं। बाइसिकल डेज में दिखेगा छिंदवाड़ा के बाल कलाकारों का अभिनय बालीवुड में यूं तो जिले के कई कलाकार व्यस्त हैं लेकिन इस सप्ताह बड़े पर्दे पर एक ऐसी फिल्म से जिले के दर्शक पहली बार रूबरू होंगे जो पूरी तरह छिंदवाड़ा के रंग में रंगी होगी। इस फिल्म की निर्देशक तो छिंदवाड़ा की ही है। इस फिल्म में अभिनय करने वाले छोटे से लेकर बड़े सभी कलाकार जिले के ही है। बच्चों के विषय पर बनी फिल्म बाइसिकल डेज में जिले के इन सभी कलाकारों का अभिनय देखा जा सकेगा। यह फिल्म 14 अप्रैल को देश के 25 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन देवयानी अनंत ने किया है जो छिदंवाड़ा की रहने वाली है। उन्होंने फिल्म को लिखा भी है और उसकी निर्माता भी वही है। सोमवार को देवयानी ने फिल्म मेकिंग की यात्रा अनुभव इसके कलाकारों और भावी योजनाओं के बारे में जानकारियां साझा की। ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली ई रिक्शा चालकों के द्वारा आज कलेक्टर पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ई रिक्शा चालकों ने बताया कि नगर पालिक निगम के ठेकेदार के द्वारा उनसे ई रिक्शा चलाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ठेकेदार के वसूलीकर्ता शराब के नशे में गुंडागर्दी करते हुए जबरन ई रिक्शा चालकों से वाहन खड़ा करने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। स्वच्छता का संदेश देने छिंदवाड़ा से केदारनाथ तक पैदल यात्रा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिले के 5 युवाओं के द्वारा छिंदवाड़ा से केदारनाथ तक पैदल यात्रा शुरू की गई है। इन युवाओं का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय से पदयात्रा के लिए युवा छिंदवाड़ा से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान कलेक्टर शीतला पटले द्वारा फ्लैग ऑफ देकर युवाओं को रवाना किया गया।जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल भी उपस्थित थे। स्वर्णकार समाज की कार्यकारिणी घोषित छिन्दवाड़ा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष हरिओम सोनी ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद  रविवार को समाज की स्वर्णकार समाज भवन में आयोजित बैठक में  मार्ग दर्शक मण्डल  बनाया है। जिसमे समाज के सभी वरिष्ठ सरंक्षक शामिल किए गए हैं इसके साथ ही समाज की नई कार्यकारिणी और  युवा संगठन में  अध्यक्ष सहित युवा कार्यकारणी भी घोषित की है राज्यपाल अनुसूईया उईके का जन्मदिन मनाया मणिपुर की राज्यपाल छिंदवाड़ा की बेटी अनुसुइया उईके का जन्मदिन आज जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक समिति के संयोजक शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके के जन्मदिन पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें क्षत्रिय भवन स्थित मां दुर्गा मंदिर में विशेष पाठ अस्पताल और वृद्धाश्रम में फल वितरण दीनदयाल रसोई में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला बैठक संघ के द्वारा आज से वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी और प्रतिभागी मौजूद थे। संतोषी माता मंदिर में भागवत गुलाबरा स्थित संतोषी माता कांच मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें कथा के तीसरे दिन हरदा से आए नारायण आचार्य के द्वारा भक्त ध्रुव की कथा और भगवान श्री कृष्ण की मनोहर की लीलाओं का वर्णन किया गया। इस अवसर पर कथा सुनने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की उच्च शिक्षा मंत्री से शिकायत छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का परीक्षा परिणाम लगातार खराब आ रहा है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित करने में लापरवाही बरती जा रही है। परीक्षा परिणाम सुधारने की मांग को लेकर आज गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर ने ली टीएल की बैठक कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की एक-एक कर विभागवार और अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल एसडीएम अतुल सिंह मनोज कुमार प्रजापति डिप्टी कलेक्टर पुष्पेंद्र निगम एडिशनल सीईओ एस के गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। परासिया रोड में वाहनों की सघन चेकिंग परासिया रोड में एसपी विनायक वर्मा और पुलिस टीम के देर शाम वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने चलानी कार्यवाही भी की ।


खबरें और भी हैं