कोरोना का इलाज कर रहे डाकटर्स पर कई जगहों में हमले की खबर आई है । लेकिन यह डाक्टर इन सब के बावजूद लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे है। कई कई दिनों अपने घर भी नहीं जा रहे है । ऐसे ही एक डाक्टर के वीडियो को पीएम मोदी ने रीट्वीट किया है। जिसमें उन्होने लिखा है कि इस तरह के पल दिल को खुशियों से भर देते हैं।यह भारत की आत्मा है। हम साहसपूर्वक COVID-19 से लड़ेंगे।हम फ्रंटलाइन पर काम करने वालों पर अनंत गर्व करेंगे। दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर दीपक मल्होत्रा ने एक लेडी डाक्टर का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया था यह डाक्टर कोविड 19 आईसी विभाग में पिछले 20 दिनों से लगातार डयूटी कर रही थी डयूटी पूरी करने के बाद जब वह घर पहूची तो उनके घर वालों और कालोनी वालों ने उन्के पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।