खेल
24-Dec-2019

1 भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अब उस मकाम पर हैं, जो देशों से परे है.इसी कड़ी में विराट कोहली की उपलब्धियों में एक और ताज जुड़ गया है. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड सीए ने अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है. इस टीम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट एक्स आई नाम दिया गया है. 2 भारतीय टीम अगले साल पांच जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका से टी20 और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन दोनों ही सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है. 3 भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनके नायब रोहित शर्मा ने साल का अंत शानदार तरीके से किया है. आईसीसी द्वारा वनडे की ताजा जारी रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं. वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं. कोहली के 887 अंक और रोहित के 873 अंक हैं. 4 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चौपल का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर अपने समय में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं. चौपल का कहना है, ‘यह तर्क दिया जा सकता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं.


खबरें और भी हैं