क्षेत्रीय
16-Dec-2019

1 सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में कलेक्टर भरत यादव ने रता बरतने के निर्देश दिए हैं ....यादव ने कहा कि हर विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा , कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन के लिए भटकना न पड़े ......उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कहा आखिर उन्हें भी एक दिन रिटायर होना है इसलिये इस मामले में संवेदनशील बनाकर पेंशन प्रकरणों का निराकरण करें 2 माफिया की गतिविधियों पर लगाम लगने कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुहिम जारी है...इस कड़ी मेंजिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से बड़ी कार्यवाही कर शाताब्दीपुरम स्थित निजी कालोनी स्टार पार्क में कालोनाईजर के अवैध रूप से बनाये गये प्रवेश द्वार और कार्यालय को ध्वस्त कर दिया ...इसके साथ ही कालोनाईजर के कब्जे से जेडीए के तीन पार्क को मुक्त कराकर,नगर निगम को इन्हें सौंप दिया गया है और आम लोंगो के लिए भी खोल दिया गया है..... 3 मेयर इन काउंसिल सदस्य अपनी नगर निगम आयुक्त के खिलाफ धरने पर बैठे.....धरने मेंभू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कि जा रही है....इतना ही नही, धरने मेपीएम आवास योजना के मकानों के कब्ज़े और सुभाष वार्ड में श्मशान घाट की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग भी कि गई...


खबरें और भी हैं