वारासिवनी की दो दुकानो पर ब्रांड प्रोडक्शन की टीम का छापा कटंगी के पठार क्षेत्र में दिखा बाघ, लोगो में दहशत सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं बोर्ड का परिणाम घोषित बालाघाट जिले में इन दिनों दैनिक उपभोग की उपभोक्ता सामग्री की डुप्लीकेट धड़ल्ले से बेची जा रही है नकली उपभोक्ता सामग्री के बिक्री में जिला मुख्यालय स्थिति कुछ प्रतिष्ठान शामिल है। जिनके द्वारा पूरे जिले में नकली सामानों की सप्लाई की जा रही है। ऐसे ही मामले जिले के वारासिवनी एवं लांजी में प्रकाश में आया है जहां ब्रांडेड कंपनी डेटाल की साबुन तथा हार्पिक लिक्विड के नाम पर नकली उत्पाद पाये गये। वारासिवनी नगर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेचे जा रहे नकली सामान की बिक्री कर रहे २ व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर इंदौर से आये कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से जांच कर कार्यवाही की और प्रतिष्ठानों से नकली उत्पाद बरामद किये। नगर के आम्बेडकर चौक स्थित श्यामसुंदर खण्डेलवाल इंटरप्राइेजेस तथा नेहरू चौक स्थित मदन गोपाल सोहाने की दुकान से नकली हार्पिक लिक्विड और डेटॉल साबुन भारी मात्रा में बरामद किये। वन परिक्षेत्र कटंगी के पठार अंचल के गोरेघाट सर्किल के ग्राम गोरेघाट में बुधवार को बसाहट के नजदीक वन्यप्राणी बाघ को बेखौफ होकर विचरण करते देखा गया है इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद किया है जो अब जमकर वायरल हो गया है गोरेघाट में पहली बार वन्यप्राणी बाघ को गांव के इतने नजदीक देखा गया है वहीं इस पूरी घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह अपने पालतु मवेशियों को घरों के भीतर बांधकर रखें तथा अकेले घर से बाहर ना निकले शाम के वक्त घरों के सामने प्रकाश व्यवस्था बनाएं रखें वहीं वन विभाग वन्यप्राणी बाघ को गांव से दूर खदेड़ने की तैयारी कर चुका है ताकि वन्यप्राणी से किसी भी प्रकार की जन तथा पशुहानि की घटना ना हो बता दें कि बीते कुछ समय से वन्यप्राणी बाघ गांव के आस पास घूमकर पालतु मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। सीबीएसई के द्वारा 22 जुलाई को 10 वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं ने मोबाईल पर ही बोर्ड की वेबसाइट से अपने परिणाम की जानकारी प्राप्त कर ली। रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थियों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा गया। जिला मुख्यालय के केन्द्रीय विद्यालय भरवेली का 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस विद्यालय में 83 विद्यार्थी दर्ज थे और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। इसी तरह इंग्लिश स्कूल का परिणाम 96 प्रतिशत रहा। मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 21 जुलाई को कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट का भ्रमण कर वहां की छात्राओं से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने छात्राओं से कहा कि उनके द्वारा भोजन एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में और प्राचार्य के विरुद्ध जो कुछ भी शिकायतें की गई हैं उन पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट में रह रही छात्राओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और प्रशासन की ओर से उन्हें पूरी मदद की जाएगी। छात्राएं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। इस दौरान एसडीएम संदीप सिंह एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग राहुल नायक भी उपस्थित थे। परिणाम में गड़बड़ी को लेकर पीजी कॉलेज में तालाबंदी कर छात्रों ने जताया विरोध बालाघाट जिले का अग्रणीय पीजी कॉलेज सहित अन्य कॉलेज रानी दुर्गावती जबलपुर युनिवर्सिटी से छिंदवाड़ा युनिवर्सिटी में शामिल हुआ है तब से परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी व मार्कशीट को लेकर कौलेज के विद्यार्थी परेशान है। शुक्रवार को पीजी कॉलेज के एनएसयूआई नेताओं ने एमए व एमएससी के परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस व कॉलेज प्रबंधन ने पहुंच प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाईश दी। इस दौरान एनएसयूआई के महाविद्यालय अध्यक्ष रिषभ सहारे ने कहा कि हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आबेडकर चौक में पुतला दहन कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्टर ने किया उकवा के सीनियर बालक छात्रावास का निरिक्षण एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच के निर्देश कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने २२ जुलाई को उकवा के सीनियर बालक छात्रावास एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और छात्राओं से चर्चा भी की। इस दौरान बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राहुल नायक भी उपस्थित थे। कलेक्टर सबसे पहले उकवा के सीनियर बालक छात्रावास पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। छात्रावास में अधीक्षक एस के कावड़े उपस्थित पाये गये। छात्रावास के सभी छात्र उकवा के स्कूल गये थे। छात्रावास में नये शिक्षण सत्र के लिए 60 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। छात्रावास में 31 बेड लगे हुए पाये गये। छात्रावास के निरिक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। अधीक्षक के पास बुखार एवं सामान्य बीमारी के उपचार के लिए दवायें उपलब्ध पायी गई। भोजन तैयार करने वाले कक्ष के निरीक्षण के दौरान वहां की साफ सफाई ठीक पाई गई। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे छात्रावास के पास उपलब्ध राशि का उपयोग छात्रावास में बल्व पंखे पलंग एवं अन्य सुधार कार्य के लिए करें। छात्रावास में जो कोई भी छात्र प्रवेश के लिए आता है तो उसे वापस नहीं किया जाये। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रत्येक छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं के 15 दिन में कम से कम एक बार स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उस क्षेत्र की एएनएम की ड्यूटी लगायें। एएनएम को अपने क्षेत्र के छात्रावास में हर 15 दिन मंष एक बार जाकर छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना होगा और छात्रावास के रजिस्टर में इसकी एंट्री करना होगा।