राष्ट्रीय
16-Feb-2023

आज से पेट्रोल 272 रुपए लीटर! मिनी बजट पेश करने के बाद.... पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें एक दिन में 22 रुपए तक बढ़ी पाकिस्तान की सरकार ने बुधवार को लोगों पर टैक्स का भार थोपने वाला मिनी बजट पेश करने के बाद देर शाम पेट्रोल की कीमतों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी कर दी है। वहां पेट्रोल की कीमतें एक दिन में 22 रुपए तक बढ़ा दी गई हैं जो आज यानी गुरुवार से ही लागू हो गई हैं। इससे पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 272 रुपए प्रति लीटर हो गई है। राहुल ने गुलमर्ग में स्कीइंग का लुत्फ उठाया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कश्मीर के गुलमर्ग के निजी दौरे पर हैं। यहां वे बुधवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां स्कीइंग का लुत्फ भी उठाया। साथ ही प्रसिद्ध गोंडोला केबल कार की सवारी भी की। राहुल यहां गुरुवार को भी रहेंगे। मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आदि महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आदि महोत्सव का उद्घाटन कर दिया। इस मौके पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उनके साथ रहे। पीएम मोदी ने यहां स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को श्रद्दांजलि दी। भूकंप के 10 दिन बाद भी मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा तुर्की और सीरिया में भूकंप के 10 दिन बाद भी मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की के अधिकारियों ने 35418 और सीरियाई सरकार ने 5800 से ज्यादा लोग मारे जाने की पुष्टि की है। त्रिपुरा में आज चुनाव 60 सीटों पर 259 प्रत्याशी 2023 के पहले चुनाव के तहत त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। राज्य में कुल 3337 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जहां शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। सुबह 9 बजे तक 13.69% मतदान हो चुका है। वोटिंग शुरू होने से पहले PM मोदी ने युवाओं से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को तेजी शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (15 फरवरी 23) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 61580 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 90 अंकों की तेजी है।


खबरें और भी हैं