मनोरंजन
26-Jul-2023

फिल्म बार्बी को लेकर जूही परमार ने जताई नाराजगी एक्टर जूही परमार ने बार्बी फिल्म में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म में दिखाए गए आपत्तिजनक सींस और फिल्म की लैंग्वेज को लेकर नोट भी शेयर किया है। जूही ने ये भी बताया है कि वो अपनी 10 साल की बेटी के साथ फिल्म देखने गई थीं। लेकिन फिल्म में इस तरह की लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है कि उन्हें 15 मिनट में ही थिएटर से बाहर आना पड़ा क्योंकि वो अपनी बेटी को इस तरीके का कंटेंट नहीं दिखाना चाहती थीं। OMG-2 को ए-सर्टिफिकेट देते हुए बोर्ड ने लगाए 20 कट अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ इन दिनों सेंसर बोर्ड में अटकी हुई है। इसी बीच सुनने में आया है कि बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म देख ली है। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कमेटी ने फिल्म पर 20 कट लगाने के साथ ही इसे ए-सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। हालांकि अभी इस मामले में प्रोड्यूसर्स को कारण-बताओ नोटिस भी भेजा जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस स्क्रीनिंग में बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसून जोशी भी मौजूद थे। बेटी को गांव भेजने की धमकी देती थीं श्वेता तिवारी पलक तिवरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि टीनएज में वो मां श्वेता तिवारी से बहुत परेशान थीं। श्वेता ने उनके बाल कटवा दिए थे और वो उन्हें किसी को डेट नहीं करने देती थीं। उन्हाेंने कहा कि मैं मां से बहुत झूठ बोलती थी पर हर बार पकड़ी जाती थी। पलक ने हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से अपना स्क्रीन डेब्यू किया था। एक्ट्रेस इन दिनों सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट करने के लिए चर्चा में हैं।#akshaykumar #omg2 #indianfilmfestival


खबरें और भी हैं