व्यापार
05-Sep-2019

1 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को हर प्रकार के लोन रेपो रेट से जोड़ने का आदेश दिया है. इसके बाद 1 अक्टूबर से सभी तरह के फ्लोटिंग होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल और छोटे उद्योगों के लिए लिये जाने वाले लोन ज्यादा ट्रांसपेरेंट हो जाएंगे. 2 रेरा को हुए एक साल पूरा हो चुका है. यह पूरा साल चुनौतियों भर रहा है. देश में रेरा से जुड़ी करीब 45 प्रतिशत शिकायतें यूपी से रही हैं. यूपी में शिकायत रजिस्टर होने की संख्या सबसे ज्यादा है. रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार ने बताया कि एक साल में हमने करीब 10000 शिकायतों का निस्तारण किया. 3 एनॉरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो सेक्टर में आई मंदी का असर 40 लाख से कम कीमत वाले घरों की खरीद पर देखने को मिल रहा है. पिछले एक साल से ऑटो सेक्टर में बिक्री में कमी देखने को मिल रही है. 4 कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर 42 अधिकारियों के ट्रांसफर करने की मांग की है. ईडी की तरफ से दी गई अर्जी में कहा गया है कि 42 अधिकारियों का डेपुटेशन ईडी के साथ खत्म हो रहा है 5 ग्‍लोबल मार्केट में मजबूती के बीच सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 130 अंक से अधिक मजबूत होकर 36 हजार 850 के स्‍तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी में भी 50 अंकों तक की बढ़त देखने को मिली और यह 10 हजार 900 के पार कारोबार करता दिखा.


खबरें और भी हैं