1 जन जागरण मंच द्वारा अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता पोला मैदान में आयोजित की जा रही है । कबड्डी प्रतियोगिता 9 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगी । शुभारंभ अवसर पर महापौर कांता योगेश सदारंग , पूर्व मंडी अध्यक्ष डॉक्टर शेषराव यादव, सभापति विजय पांडे सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । इस अवसर पर कई जिलों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी जनप्रतिनिधियों ने किया । 2 एसिड पीड़ित महिलाओं के जज़्बे की कहानी दिखाती दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक को मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। ये फिल्म एसिड अटैक विक्टिम और सर्वाईवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी है। जिसको लेकर छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि एसिड पीड़ित महिलाओं के जज़्बे की कहानी को दर्शाती फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने के फैसले का स्वागत करता हू। 3 इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जिला क्लस्टर स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी जबलपुर में एकीकृत माध्यमिक शाला परतला की कक्षा छठवीं की छात्रा श्रद्धा भारती के मॉडल एडवांस वॉकर ने 274 प्रतिभागियों में नौवा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनकी इस सफलता में शिक्षिका ममता जायसवाल का विशेष मार्गदर्शन रहा । श्रद्धा भारती को उनकी सफलता पर संकुल प्राचार्य डीपी डेहरिया प्रधान पाठिका श्यामा मर्सकोले एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी है 4 राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा को म.प्र.लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में संपन्न कराने के लिये गुरुवार को परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में परीक्षा केंद्राध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में म.प्र.राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त 34 पर्यवेक्षकों ने परीक्षा केंद्राध्यक्षों को परीक्षा के दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 5 धरम टेकडी ,डीडी पुरम स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में संगीतमय राम कथा का भव्य आयोजन 16 जनवरी से 24 जनवरी तक होगा। श्रीराम कथा का वाचन पंडित रविकांत शास्त्री के मुखारविंद से किया जाएगा। इस आयोजन के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन गुरुवार को रामजानकी आश्रम शिवपुरी मध्य प्रदेश के महामंडलेश्वर 1008 स्वामी पुरुषोत्तम दास महाराज के द्वारा सम्पन्न हुआ ।