क्षेत्रीय
17-Aug-2020

- शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे सुरेश राठखेड़ा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद मंत्री पुत्र ने युवाओं की बैठक के दौरान दी सफाई - मंत्री पुत्र जीतू राठखेड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल शिवपुरी- 17 अगस्त। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बनाए गए सुरेश राठखेड़ा के पुत्र जीतू राठखेड़ा ने कहा है कि उनके पिता ने विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए 35 और 100 करोड़ रुपए नहीं लिए हैं। यह कुछ दुश्मनों द्वारा खबर फैलाई जा रही है जो की गलत है। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र जीतू राठखेड़ा युवाओं की एक टोली के बीच उन्हें संबोधित करते हुए इस बात की सफाई दे रहे हैं कि उनके पिता ने विधायक पद से इस्तीफा देते वक्त कोई पैसे नहीं लिया है बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (महाराज) और शिवराज सिंह चौहान ने उनके पिता को मंत्री बनाकर पोहरी विधानसभा क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। इस वीडियो में मंत्री पुत्र यह भी कह रहे हैं कि 70 साल में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से पहली बार कोई मंत्री बना है। मंत्री पुत्र इस धारणा को भी गलत बता रहे हैं कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीतने के बाद उनके पिता को मंत्री पद से हटा दिया जाएगा। मंत्री पुत्र जीतू राठखेड़ा का कहना है कि उनके विरोधी तत्व ऐसी हवा उड़ा रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं, यह गलत है। उन्होंने कहा कि पोहरी विधानसभा में विकास कार्यों की झड़ी नई शिवराज सरकार के बाद लगा दी गई है और 1200 सौ करोड़ रुपए के नए कार्य मंजूर किए गए हैं। मंत्री पुत्र जीतू राठखेड़ा का यह वीडियो पोहरी विधानसभा क्षेत्र की महादेव घाटी पर युवाओं की एक बैठक के दौरान का बताया जा रहा है जिसमें मंत्री पुत्र अपने दोस्त व युवाओं के बीच उन्हें संबोधित करते हुए यह बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते सिंधिया समर्थक सुरेश राठखेड़ा ने बीते मार्च माह में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और सिंधिया के साथ भाजपा का दामन थाम लिया था। बाद में सुरेश राठखेड़ा को शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री बनाया गया है।


खबरें और भी हैं