क्षेत्रीय
10-Feb-2020

मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के तहत रविवार को सीहोर जिले की चार ब्लॉक,आष्टा,सीहोर, नसरुल्लागंज,इछावर,में निकाह विवाह संपन्न हुए। मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत इछावर में 103 जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर काजी अब्दुल अजीज जनपद अध्यक्ष ओपी वर्मा एसडीएम प्रगति वर्मा थाना प्रभारी अरविन्द कुमरे तहसीलदार आर एस मरावी उपस्तिथ रहे। वही आष्टा में पहली बार एक ही पांडाल के नीचे विवाह और निकाह कराए गए एक तरफ वर-वधू सात फेरे ले रहे।थे वहीं दूसरी तरफ नवयुगलो का निकाह पढ़ा जा रहा था। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा जनपद पंचायत अध्यक्ष बलबहादुरसिंह ठाकुर, गोपालसिंह इंजीनियर, शोभालसिंह आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ वही नसरुल्लागंज में 16 नवयुगलो का निकाह पड़ा।


खबरें और भी हैं